Next Story
Newszop

पश्चिम बंगाल में 'पाकिस्तान समर्थक' पोस्ट के बाद हिंसा, भीड़ ने बाप-बेटे को पीटा, पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल

Send Push
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बरासात इलाके में मंगलवार रात उस समय हालात बेकाबू हो गए जब एक कथित 'पाकिस्तान समर्थक' सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हंगामे की शुरुआत रात करीब 11 बजे बरासात के तालिखोला इलाके में हुई, जब स्थानीय युवक शमीम द्वारा फेसबुक पर कथित तौर पर भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट डाली गई। इससे इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने शमीम और उसके पिता नज़ीर हुसैन को उनके घर से बाहर खींचकर पीट दिया। सड़क जाम, पुलिस पर पथरावइसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बरासात-बैरकपुर रोड को जाम कर दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची तो भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। 15 लोग गिरफ्तारबरासात की पुलिस अधीक्षक प्रतिक्षा झारखड़िया ने बताया कि हमने शमीम और उसके पिता नज़ीर हुसैन को आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हिंसा फैलाने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में 13 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजन और पड़ोसी देर रात बरासात थाना पहुंचे और गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठ गए। यह विरोध प्रदर्शन बुधवार तड़के करीब 3 बजे तक चला। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now