Next Story
Newszop

सात फेरे और 7 दिन तक मजे... औरंगाबाद की दुल्हन की सच्चाई जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

Send Push
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज सात दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। घटना के बाद पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता काजल की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ सामान्य रहा। पति के अनुसार, वह पत्नी का भरपूर ख्याल रख रहा था और उसकी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी कर रहा था। सातवें दिन पत्नी ने कहा कि वह अपने कॉलेज में कुछ जरूरी शैक्षणिक कार्य निपटाना चाहती है और इस बहाने रफीगंज जाने की जिद की। कॉलेज पहुंचने के बाद बस स्टैंड पर दिया पति को चकमापति काजल को बाइक से लेकर रफीगंज पहुंचा और कासमा रोड स्थित कॉलेज में उसका काम पूरा कराया। वापसी के दौरान जब दोनों रफीगंज बस स्टैंड के पास पहुंचे, तो काजल ने बहाना बनाकर बाइक से उतरने की बात कही और फिर मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद पति ने दर्ज कराई प्राथमिकीपत्नी के अचानक लापता होने के बाद पति ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उसने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित पति का कहना है कि उसने पत्नी को पूरी स्वतंत्रता दी थी और विवाह के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। ससुराल में 'शॉक', मायके में सन्नाटाघटना के बाद नवविवाहिता के ससुराल वाले स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि काजल का व्यवहार सामान्य था और वह सभी से घुल-मिलकर बात करती थी। किसी को भी उसके इस कदम की उम्मीद नहीं थी। वहीं, मायके पक्ष ने इस मुद्दे पर पूरी चुप्पी साध रखी है। पुलिस कर रही जांच, नवविवाहिता की तलाश जारीरफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस नवविवाहिता काजल और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है। दोनों पक्षों की सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए मामले को संवेदनशील माना जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now