महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी कई नई गाड़ियों पर काम कर रही है, जिन्हें अगले दो साल में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ICE (पेट्रोल/डीजल), हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाली कई SUV पर काम कर रही है। इन गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है। इन गाड़ियों में अपडेटेड XUV700 से लेकर इलेक्ट्रिक थार तक कई गाड़ियों का नाम शामिल है। महिंद्रा कंपनी सबसे पहले अपनी अपडेटेड XUV700 लॉन्च कर सकती है। जल्द ही यह गाड़ी मार्केट में आ सकती है। इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी में बदले हुए बंपर, पतले हेडलैंप क्लस्टर और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। पीछे की तरफ भी हल्के बदलाव और नए बॉडी कलर देखने को मिल सकते हैं। साइड में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स (जो दरवाजे के अंदर चले जाते हैं) बरकरार रहेंगे।
कार का कैबिन इंटीरियर में प्रीमियम टेक्सचर, बेहतर अपहोल्स्ट्री और नया डैशबोर्ड फिनिश दिया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव ट्रिपल स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और यात्री के लिए एक अलग इंटरफेस होगा। इंजन के विकल्प पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है।
XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार XUV.e8महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 लॉन्च अपने आखिरी टेस्टिंग चरण में है और अगले साल तक लॉन्च हो सकती है। यह XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। इसका साइज XUV700 जैसा ही होगा, लेकिन यह एक EV होने के कारण इसमें स्मूथ फ्रंट फेसिया, बंद ग्रिल और ईवी की पहचान बताने वाली खास LED लाइटिंग मिलेगी। इसका इंटीरियर महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक रेंज से प्रेरित होगा, जिसमें ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और डिजिटल इंटरफेस होंगे।
महिंद्रा BE Rall-Eमहिंद्रा BE Rall-E पर भी काम कर रही है, जो BE 6 का एक ज्यादा एडवेंचर-रेडी वर्जन है। यह बेहतर सस्पेंशन और मजबूत बाहरी क्लैडिंग के साथ ऑफ-रोड क्षमता पर ज्यादा ध्यान देगी। इसमें पावर BE 6 वाले इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन से ही मिलेगी। यह एडवेंचर लवर्स को काफी पसंद आ सकती है।
स्कॉर्पियो और इलेक्ट्रिक थारहाल ही में महिंद्रा ने Thar EV कॉन्सेप्ट दिखाया गया था, जो पांच दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर होगी। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो पर भी काम कर रही है। थार ईवी और स्कॉर्पियो ईवी दोनों महिंद्रा के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। यह प्लेटफॉर्म 2027 तक प्रोडक्शन में आएगा और इस पर कई प्रीमियम SUV बनेंगी। इसके अलावा एक कॉम्पैक्ट SUV (संभवत छोटी Scorpio N) की भी टेस्टिंग चल रही है और Vision X कॉन्सेप्ट पर आधारित एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी जल्द आने की उम्मीद है।
कार का कैबिन इंटीरियर में प्रीमियम टेक्सचर, बेहतर अपहोल्स्ट्री और नया डैशबोर्ड फिनिश दिया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव ट्रिपल स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और यात्री के लिए एक अलग इंटरफेस होगा। इंजन के विकल्प पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है।
XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार XUV.e8महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 लॉन्च अपने आखिरी टेस्टिंग चरण में है और अगले साल तक लॉन्च हो सकती है। यह XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। इसका साइज XUV700 जैसा ही होगा, लेकिन यह एक EV होने के कारण इसमें स्मूथ फ्रंट फेसिया, बंद ग्रिल और ईवी की पहचान बताने वाली खास LED लाइटिंग मिलेगी। इसका इंटीरियर महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक रेंज से प्रेरित होगा, जिसमें ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और डिजिटल इंटरफेस होंगे।
महिंद्रा BE Rall-Eमहिंद्रा BE Rall-E पर भी काम कर रही है, जो BE 6 का एक ज्यादा एडवेंचर-रेडी वर्जन है। यह बेहतर सस्पेंशन और मजबूत बाहरी क्लैडिंग के साथ ऑफ-रोड क्षमता पर ज्यादा ध्यान देगी। इसमें पावर BE 6 वाले इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन से ही मिलेगी। यह एडवेंचर लवर्स को काफी पसंद आ सकती है।
स्कॉर्पियो और इलेक्ट्रिक थारहाल ही में महिंद्रा ने Thar EV कॉन्सेप्ट दिखाया गया था, जो पांच दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर होगी। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो पर भी काम कर रही है। थार ईवी और स्कॉर्पियो ईवी दोनों महिंद्रा के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। यह प्लेटफॉर्म 2027 तक प्रोडक्शन में आएगा और इस पर कई प्रीमियम SUV बनेंगी। इसके अलावा एक कॉम्पैक्ट SUV (संभवत छोटी Scorpio N) की भी टेस्टिंग चल रही है और Vision X कॉन्सेप्ट पर आधारित एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी जल्द आने की उम्मीद है।
You may also like

बेहद शर्मनाक... अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस

मारा लंबा छक्का, फिर भी आउट... बल्लेबाज के साथ तो खेल हो गया, टीम को मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत

राजगढ़ःशराब लूट के मामले में सात माह से फरार आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःवेतन की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल शुरु, सौंपा ज्ञापन

मप्र के उज्जैन में धूमधाम से निकली महाकाल की सवारी, मनमहेश स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन




