Next Story
Newszop

₹1.45 करोड़ का पैकेज, अमेरिका में डेंटिस्ट की मोटी कमाई! जान लें BDS के लिए टॉप-5 डेंटल कॉलेज

Send Push
Dental Courses Fees in US: भारत में डेंटिस्ट बनने के लिए बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) करना पड़ता है। अमेरिका में भी डेंटिस्ट बनने के लिए इसी तरह का एक कोर्स करना पड़ता है, जिसे डॉक्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (DDS) कहते हैं। भारत के BDS की वैल्यू भी अमेरिका के DDS के बराबर ही है। हालांकि, भारत में 12वीं के बाद सीधे BDS में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है। यहां डेंटिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले चार वर्षीय ग्रेजुएशन करना होगा, जिसमें आपके लिए साइंस से जुड़े सब्जेक्ट्स पढ़ना अनिवार्य है।

इसके बाद डेंटल एडमिशन टेस्ट (DAT) नाम का एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जिसके नंबरों और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर आपको डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। DDS में दाखिले के बाद आपको चार साल पढ़ाई करनी होगी, जहां आपको प्रैक्टिकल भी सिखाया जाएगा। DDS डिग्री मिलने के बाद आपको लाइसेंसिंग एग्जाम देना पड़ेगा, जिसे पास कर आप डेंटिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं। अमेरिका में डेंटिस्ट की औसतन सालाना सैलरी लगभग 1.45 करोड़ रुपये है। ऐसे में आइए अमेरिका में डेंटल कोर्सेज की पढ़ाई के लिए टॉप-5 कॉलेजों के बारे में जानते हैं।
मिशिगन यूनिवर्सिटी image

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक, अमेरिका में डेंटल कोर्सेज की पढ़ाई के लिए मिशिगन यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री नंबर वन संस्थान है। इसे अमेरिका और दुनिया दोनों ही जगह पहला स्थान हासिल हुआ है। इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाले छात्र बड़े अस्पतालों में नौकरी कर रहे हैं। यहां पर ट्यूशन फीस 68,396 डॉलर (लगभग 58 लाख रुपये) से लेकर 81,910 डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) के बीच है। (tour.umich.edu)


कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को image

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी देश का टॉप संस्थान है और इसकी स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री तो डेंटिस्ट बनने के लिए बेस्ट जगह है। क्यूएस रैंकिंग में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को के स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री को अमेरिका में दूसरा स्थान मिला है। 1881 में स्थापित इस डेंटल स्कूल में आप कई तरह के स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। यहां पर सालाना ट्यूशन फीस 69,832 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है। (dentistry.ucsf.edu)


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी image

अमेरिका के टॉप संस्थानों की जब भी बात होती है, तो उसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का जिक्र जरूर होता है। इसके हार्वर्ड स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन को अमेरिका में तीसरा स्थान मिला है। 1867 में स्थापित इस डेंटल स्कूल में अमेरिका ही नहीं, बल्कि कई देशों के छात्र भी आकर पढ़ाई कर रहे हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के डेंटल स्कूल में पढ़ने के लिए आपको सालाना 73,874 डॉलर (लगभग 63 लाख रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। (hsdm.harvard.edu)


पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी image

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी का डेंटल स्कूल अमेरिका का चौथा सबसे बेहतरीन संस्थान है। इस डेंटल स्कूल की स्थापना 1878 में हुई थी। देश के सबसे पुराने डेंटल स्कूलों में से एक होने की वजह से यहां क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराई जाती है। यहां छात्रों को रिसर्च का मौका भी मिलता है। अगर ट्यूशन फीस की बात करें तो वह 89,690 डॉलर (लगभग लगभग 76 लाख रुपये) है। (dental.upenn.edu)


कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स image

अमेरिका का पांचवां सबसे बेहतरीन डेंटल स्कूल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स का स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री है। यहां की फैकल्टी दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस डेंटल स्कूल में अमेरिका के कई राज्यों के छात्र पढ़ने आते हैं। यहां बाकी संस्थानों के मुकाबले फीस थोड़ी कम है। इस डेंटल स्कूल में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 52,147 डॉलर (लगभग 44 लाख रुपये) है। (dentistry.ucla.edu)

Loving Newspoint? Download the app now