Next Story
Newszop

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ पर गिरते-गिरते बची विदेशी हसीना, स्टाइल मारने में नंबर-1, टेस्सा हमेशा ढाती हैं कहर

Send Push
मेट गाला के कार्पेट पर अपने शानदार लुक को फ्लॉट करने वाले दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं। फैंस सिंगर के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। साथ ही उनकी कई वीडियोज भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वो शकीरा समेत कई विदेशी हसीनाओं के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले हैरान रह गए। दिलजीत दोसांझ पर टेस्सा थॉम्पसन नाम की हसीना गिरते-गिरते बची। बता दें कि वो अमेरिका की एक्ट्रेस हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के लिए छाई रहती हैं। चलिए आप भी देखिए दिलजीत का वायरल वीडियो और टेस्सा के सुपर स्टाइलिश लुक्स, जो उन्हें बनाते हैं ग्लैम डीवा। (फोटो साभार: AP, इंस्टाग्राम@diljitdosanjh, tessa thompson) टेस्सा का मेट गाला लुक दिलजीत की तरह टेस्सा भी मेट गाला में स्टाइल मारती दिखीं। हसीना ने प्रबल गुरुंग की कस्टम ड्रेस में फैशन गेम दिखाया। क्रीम कोट ड्रेस पर उन्होंने ब्लैक कॉलर और बटन ऐड किए, जो काफी स्टाइलिश दिखे। ड्रैस की फुल स्लीव्स नीचे से फ्लेयर्ड थी, जिससे उनका एलिगेंस बड़ा। साथ में पेयर की उन्होंने विंटेज जूलरी और एक स्टाइलिश हैट। डीवा के मेकअप की बात करें तो वो भी मिनिमल नजर आ रहा है। image दिलजीत पर गिरते-गिरते बचीं सामने आए वीडियो में दिलजीत, टेस्सा और शकीरा नजर आ रही हैं। शकीरा की बात सुन दिलजीत ने कहा कि वो चैट-जीपीटी की मदद से इंग्लिश सीख रहे हैं। वहीं, टेस्सा दिलजीत के साइड में खड़ी अचानक लड़खड़ा गईं। लेकिन अच्छी बात ये रही कि दिलजीत उन्हें संभालते नजर आए और हसीना गिरने से बच गईं। देखें टेस्सा का वायरल वीडियो
हर बार दिखाती हैं स्टाइलिश लुक imageटेस्सा का स्टाइलिश लुक आप इस फोटो में भी देख सकते हैं। शाइन वाले स्ट्रैप्लेस क्रॉप टॉप के साथ हसीना ने हाई वेस्ट फ्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट पेयर की है। ड्रेस का सिल्वर-ग्रे कलर उनके पूरे लुक को क्लासी दिखा रहा है। कर्वी फीगर फ्लेक्स करती हसीना ने नेकलेस अवॉयड कर कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने हैं। वहीं, लुक को कंप्लीट किया स्लीक बन बनाकर, जो परफेक्ट लग रहा है। image शॉर्ट ड्रेस में करती हैं स्ले सिंपल-सी शॉर्ट ड्रेस लुक को भी टेस्सा ने सुपर स्टाइलिश बना लिया है और स्ले कर रही हैं। हसीना ने डीप राउंड नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी है। पूरे ही अटायर पर पैटर्न्स बने नजर आ रहे हैं। लेकिन सिंपल से लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए उन्होंने पहना ब्राइट रेड कलर का कोट, जो वाइट कलर के बटन के साथ परफेक्ट दिखा। जबकि स्टाइलिश इयररिंग्स और ब्रेड्स वाला हेयरस्टाइल टेस्सा के लुक को कंप्लीट बना गया।तो ये थे टेस्सा के कुछ लुक्स जिन्हें देख हर कोई कहेगा कि वो रियल फैशन डीवा हैं। जबकि दिलजीत ने गिरती हसीना को जिस तरह संभाला फैंस उसे देख भी इंप्रेस हो गए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now