Next Story
Newszop

केदारनाथ में 100 रुपये का क्यों मिलता है पानी? वायरल वीडियो में जब शख्स ने मजदूर से पूछा तो पता लगी असली वजह

Send Push
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ पंच केदार में से एक है, लेकिन 12 ज्योतिर्लिंगों में इसका नाम नहीं आता है। यह जानकर आप शॉक्ड हो सकते हैं, लेकिन केदारनाथ एक श्रद्धेय तीर्थ स्थल जरूर है, लेकिन 12 ज्योतिर्लिंग से अलग है। खैर, पहाड़ों पर स्थित केदारनाथ धाम जाना बड़ी नसीब की बात होती है, लेकिन वहां जाने वाले अक्सर खाने-पीने की चीजों के महंगे होने को लेकर बात करते हैं।

मगर उसके पीछे की वजह भी जानने लायक है। वायरल वीडियो में शख्स ने पीठ पर 40 किलो वजन लादकर ले जाने वाले एक मजदूर से 15-20 रुपये वाली पानी की बोतल के धाम के पास 100 रुपये में बिकने को लेकर सवाल किया है। जिसका जवाब सुनकर आप भी संतुष्ट हो सकते हैं। क्योंकि ऊंचाइयों पर संसाधनों को पहुंचाना बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम होता है।
इसलिए ये 100 का हो जाता है! image

इसलिए भाई ये पानी ऊपर जाकर 100 रुपये का हो जाता है। इस Reel में इंफ्लूएंसर बंदे से पूछता है कि ‘पानी कहां लेकर जाओगे।’ इसके जवाब में पानी लादा हुआ बंदा कहता है कि ‘ऊपर लेकर जाएंगे भैया केदारनाथ बाबा के पास’ और वह यह भी बताता है कि उसके ऊपर 40 किलो का वजन है। फिर जब शख्स उससे पूछता है कि ऊपर जाकर पानी 100 रुपये का क्यों हो जाता है।

तो इसके जवाब में मजदूर बताता है कि उसे पानी ऊपर पहुंचाने के लिए 350 रुपये मिल रहे हैं और बोतल का अलग चार्ज होता है। इसके बाद क्लिप के अंत में इंफ्लूएंसर उसे पानी उठाकर ले जाता हुआ दिखाता है। करीब 39 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। क्लिप में पानी को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाने वाला बंदा यह भी बताता है कि वह नेपाल से है।


​मंदिर तक पानी कैसे जाता है!Instagram पर इस Reel को @official_chatpata_food नाम का हैंडल चलाने वाले जीतू गुज्जर ने पोस्ट किया है। जिसे महज 2 दिनों में ही 2 करोड़ 73 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 
​​जबकि पोस्ट को साढ़े 13 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं कमेंट सेक्शन में साढ़े 800 से ज्यादा कमेंट आए हैं। पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि ‘केदारनाथ मंदिर तक पानी कैसे जाता है।’​
100 रुपये तो बनता है इस मेहनत के लिए… image

केदारनाथ धाम में 100 रुपये/लीटर बिकने वाले पानी की वजह जानने के बाद यूजर्स भी अब कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इतनी मेहनत के लिए 100 रुपये तो बनता है। दूसरे यूजर ने कहा कि पानी कितने का भी हो, लेकिन मेहनत के पैसे पूरे मिलने चाहिए। तीसके यूजर ने कहा कि बहुत मेहनत का काम है। चौथे यूजर ने ‘हर हर महादेव’ लिखा है।


केदारनाथ ज्योतिर्लिंग नहीं है... image

यह तो आपको शुरू में ही क्लियर हो गया होगा कि केदारनाथ ज्योतिर्लिंग नहीं बल्कि पंच केदारों में एक है। लेकिन आइए जानते है सभी 12 ज्योतिर्लिंग का नाम और वह कहां पर स्थित है।

  • गुजरात – सोमनाथ
  • आंध्र प्रदेश – मल्लिकार्जुन
  • उज्जैन, मध्य प्रदेश – महाकालेश्वर
  • मध्य प्रदेश – ओंकारेश्वर
  • झारखंड – बैद्यनाथ
  • महाराष्ट्र – भीमाशंकर
  • वाराणसी, उत्तर प्रदेश – काशी विश्वनाथ
  • महाराष्ट्र – त्र्यंबकेश्वर
  • गुजरात– केदारेश्वर (केदारेश्वर गुजरात में है, केदारनाथ नहीं)
  • महाराष्ट्र – ग्रीष्णेश्वर
  • तमिलनाडु –रामेश्वरम
  • गुजरात – नागेश्वर
  • Loving Newspoint? Download the app now