खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां रोजगार के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते तो लोग अपनी कला दिखाकर हैंडिक्राफ्ट या हैंडलूम बनाकर गुजारा करते हैं। ये सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी का सबूत नहीं है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी को भी प्रमोट करता है।
भुट्टों के छिलकों से बने गुलदस्ते

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं का एक ग्रुप भुट्टों के छिलकों से खूबसूरत गुलदस्ते बनाते हुए नजर आ रहा है। भुट्टों के छिलकों का ऐसा सुंदर इस्तेमाल शायद ही किसी ने सोचा होगा। वीडियो में महिलाएं एक-एक कर इन छिलकों को इकट्ठा करती हैं और मोड़-माड़कर उन्हें फूल का आकार दे देती हैं।
धीरे-धीरे वो कई फूल बनाकर उन्हें एक साथ बांधकर सुंदर गुलदस्ता तैयार कर देती हैं। खास बात यह है कि इस काम में लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हैं, जो वुमेन एम्पावरमेंट का भी मेसेज देता है। पेंट होने के बाद ये गुलदस्ते असली फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
देखें वायरल वीडियोमहिलाओं की इस क्रिएटिविटी का वीडियो इंस्टाग्राम पर @phooljafoundation नाम के पेज ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। यह एक नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन है, जो ग्रामीण महिलाओं के इस हुनर को बिजनेस में बदलने में मदद कर रहा है, ताकि वो आत्मनिर्भर होकर खुद कमा सकें।
लोगों ने की जमकर तारीफ
वीडियो पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग महिलाओं के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत फूल बनाए हैं।' दूसरे ने कहा, 'जो भुट्टे हम फेंक देते हैं, उनका इतना सुंदर इस्तेमाल किया गया है।' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'यह कला बस भारत में ही देखने को मिल सकती है।'
You may also like
ENG vs IND 2025: 'अपना रिएक्शन टाइम सुधारने के लिए F1 कोचेस के साथ किया काम' लॉर्ड्स टेस्ट में शतक के बाद KL Rahul
"ऑपरेशन कालनेमि": दून में 34 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
Monsoon Health Alert: बारिश में भीगना पसंद है? ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
किसानों की खुशहाली के संकल्प की ओर अग्रसर राज्य सरकार
स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर लगातार पांचवीं बार अव्वल