अगली ख़बर
Newszop

सिंधिया खेमे के मंत्री राजपूत का BJP नेताओं पर बड़ा आरोप, बोले-कांग्रेस से मिलकर 'षड्यंत्र' रच रहे, किन पर साधा निशाना?

Send Push
सागर: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के कद्दावर मंत्री गोविंद राजपूत ने कुछ 'भाजपा नेताओं' पर कांग्रेसियों से मिलकर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का सीधा आरोप लगाया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वे कौन नेता हैं? जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं।





प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी' के नेतागण कांग्रेसियों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं। वे अपनी विधानसभा सुरखी के 'जैसीनगर' का नाम बदलने वाले मुद्दे को लेकर हो रही राजनीति पर बता कर रहे थे। बता दें कि उन्होंने भले ही अपने विरोधियों का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका सीधा इशारा पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह व उनके खेमे के नेताओं की तरफ था। ठीक दो दिन पहले भी उन्होंने मंच से नाम लिए बगैर भूपेंद्र सिंह को नसीहत दी थी कि वे अपनी विधानसभा को देखें उनके जैसीनगर में पत्थर न फेंके।



Video

मंत्री राजपूत ने कहा- बहकावे में न आए जनता

दरअसल सुरखी विधानसभा के जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने की मांग के बाद सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा था कि प्रस्ताव भेज दीजिए हम जय शिव नगर कर देंगे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह के खेमे की तरफ से क्षत्रिय समाज को आगे कर इसका तगड़ा विरोध शुरू कर दिया था। इसी के बाद गोविंद राजपूत ने उन पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसीनगर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और हमारी भोली भाली जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह यह नहीं जानते कि यह जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।



जैसीनगर का नाम नहीं बदलेगा

मंत्री गोविंद राजपूत ने स्पष्ट किया है कि जैसीनगर का नाम नहीं बदला जाएगा। जिन लोगों ने यह षड्यंत्र रचा है, उनके लिए हमारे क्षेत्र की जनता ही जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर आगमन पर उनके समक्ष जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिव नगर करने की बात रखी गई थी। यह मांग भी जैसीनगर की आम जनता की थी। तब उन्होंने कहा था कि इसका प्रस्ताव भिजवाए तब इस पर विचार किया जाएगा। अभी तक न तो कोई प्रस्ताव भेजा गया और न ही कोई निर्णय हुआ है। जिला प्रशासन एसडीएम द्वारा भी नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और ना ही कोई प्रस्ताव भेजे जाने की कार्यवाही हो रही है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें