चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय गवर्नमेंट डीबी हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा को उस वक्त गहरी चोट लगी, जब अस्पताल की प्रयोगशाला (लैब) में 'रक्त जांच' की जगह 'शराब की चखना पार्टी' चलती पकड़ी गई। जी हां, ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है, जहां अस्पताल के लैब से जुड़े दो कार्मिकों ने सरकारी लैब को ही बार बना डाला। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने इस पूरी 'हाई स्पिरिटेड' हरकत का पर्दाफाश किया। जब अस्पताल की लैब बनी 'मिनी बार'मीडिया रिपोटर्स में बताया गया है कि बीते दिवस शाम जब डॉ. पुकार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, तो लैब में जैसे ही कदम रखा, उन्हें वहां से आती शराब की महक ने चौंका दिया। जांच में पता चला कि दो स्टाफकर्मी मौके पर मौजूद थे, एक रंगे हाथों पकड़ा गया, तो दूसरा 'फ्लाइट मोड' में मौके से फरार हो गया। डस्टबिन में फेंकी गई शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के टुकड़े, नमकीन के रैपर और गिलास इस 'मिनी पार्टी' की गवाही दे रहे थे। जांच कमेटी सक्रिय, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाईघटना के बाद अस्पताल प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। मेडिकल कॉलेज की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है, जिसकी अगुवाई मैडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. रमाकांत और लैब प्रभारी डॉ. नदीम कर रहे हैं। कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। पहले भी मिल चुकी थीं शिकायतेंमीडिया रिपोटर्स में कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. इदरीश खान ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'इस तरह की शिकायतें पहले भी आई थीं। अब साक्ष्य मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मीडिया रिपोटर्स में लैब प्रभारी डॉ. नदीम ने बताया कि शराब पार्टी की सामग्री जब्त कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। चिकित्सा विभाग की छवि धूमिल करने वाली इस घटना को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है और दोषियों को जल्द निलंबन अथवा अन्य दंडात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।
You may also like
PSL को बीच में छोड़… IPL 2025 के बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी
मंगलवार के दिन बना दुर्लभ योग, गणपति बप्पा का हो रहा आगमन इन 3 राशियों के घर, मिलेगा मनचाहा वरदान
ट्रंप की ईरान को बड़ी धमकी, बोले- उसके पास दो ही विकल्प, समझौता करे या हमले का सामना करे
बना रहे है रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान, तो फटाफट वीडियो में जाने जरूरी नियम, बुकिंग, टाइमिंग और चार्जेस की पूरी डिटेल
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हुए भाजपा विधायक, कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे और हो गया बवाल