अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) लखनऊ मुख्यालय की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई कर दी है। एसटीएफ की टीम ने हापुड़ स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में छापेमारी की है। एसटीएफ ने यह कार्रवाई एक प्रार्थना पत्र के आधार पर की है। इस छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने फर्जी अंकपत्र और डिग्रियां बरामद की है। फिलहाल एसटीएफ ने विश्विद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत कुल एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि विजेंद्र सिंह हुड्डा बाइक बोट घोटाले का भी मास्टरमाइंड रह चुका है।इस संबंध में एडीजी एलओ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र के जांच के क्रम में 17 मई को एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय की टीम ने कार्रवाई की है। एसटीएफ ने हापुड़ के मोनाड विश्वविद्यालय में छापेमारी की है। अमिताभ यश ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी संख्या में फर्जी अंकपत्र, डिग्री आदि प्रपत्र बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें मोनाड विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल है।एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की माने तो हापुड़ स्थित मोनाड विश्वविद्यालय का चेयरपर्सन विजेंद्र सिंह हुड्डा बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड भी रह चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।वहीं बताया जा रहा है कि एसटीएफ को मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी अंकपत्र और डिग्री जारी होने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। करीब 5 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने लैपटॉप, हार्डडिस्क, सर्वर सिस्टम समेत कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए हैं। बता दें, हापुड़ जिले में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी पहले भी विवादों में रह चुकी है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
पितरों के श्राद्ध का दिन,अगर आपको भी नहीं है याद, तो करें ये 1 काम
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
डोनाल्ड ट्रंप ने टेलर स्विफ्ट और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन पर किए हमले
आखिर जयपुर क्यों बन रहा देश और दुनिया की पसंदीदा ट्रेवल डेस्टिनेशन ?वीडियो में जानिए वो बातें जो गुलाबी नगरी को बनाती है खास