अमेरिका और भारत के रिश्ते दोस्ताना बताए जाते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने iPhone बनाने वाली ऐपल कंपनी को भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने को लेकर धमकाया है। उन्होंने ऐपल को भारत में बने आईफोन अमेरिका में बेचने की गलती न करने की सलाह दी है। ऐसा करने पर उन्होंने ऐपल पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप ऐपल को निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने ऐपल को भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग न करने के लिए कहा था। इसके बाद अब उनका नया बयान आया है। दरअसल ऐपल चीन से अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग दूसरे देशों, खासकर भारत में शिफ्ट कर रहा था। जिसके बाद दो बार ट्रंप ऐपल पर निशाना साध चुके हैं। कब आया बयानदरअसल ट्रंप ने ऐपल को लेकर अपना ताजा बयान खुद की सोशल मीडिया साइट Truth Social पर दिया है। उन्होंने लिखा है कि 'मैं ऐपल के CEO टिम कुक को पहले ही बता चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बने होने चाहिए, न कि भारत या किसी और देश में। अगर ऐसा नहीं होता, तो ऐपल को अमेरिका में कम से कम 25% टैक्स का भुगतान करना होगा।” क्या है सारा मामलादरअसल काफी समय से ट्रंप और ऐपल चर्चा में हैं। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर भारी-भरकम टैक्स लगाने की बात की थी, तभी से ऐपल ने अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को चीन से दूसरे देशों में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया था। इसमें भारत को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। हालांकि ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन किसी और देश में नहीं बल्कि अमेरिका में ही बनें हो! क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्सजानकारों का मानना है कि ट्रंप के ऐसा करने पर न सिर्फ आईफोन महंगे होंगे बल्कि आईफोन की सेल भी बुरी तरह से प्रभावित होगी। कई जानकार अमेरिका की सबसे प्रमुख टेक कंपनी के साथ अमेरिका के इस तरह के व्यवहार को काफी बचकाना मान रहे हैं। मालूम हो कि बीते दिनों दोहा में एक बिजनेस मीटिंग में पहले भी ट्रंप ऐपल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दे चुके हैं।
You may also like
श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा– ब्रैड हैडिन
कोटा सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त! छात्रा की मौत के बाद भी FIR न होने पर पुलिस को लगाई फटकार, माँगा जवाब
जोधपुर के बाजार में अचानक आग का गोला बनी महिला! CCTV में कैद हुई दहला देने वाली घटना, आग लगने का कारण अबतक अज्ञात
सोलर वॉटर हीटर: बिजली बचाने का स्मार्ट तरीका
Rajasthan Weather Alert: भट्टी बना राजस्थान 7 शहरों का तापमान 45°C के पार, जानिए मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट ?