इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का 31वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। इसी के साथ प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं और उनकी झलकियां अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं। आइए, एक नजर प्रीति जिंटा के नेट वर्थ पर डालते हैं।लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी को लेकर चर्चा में हैं। प्रीति ने फिल्म 'दिल से' नाम की बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया था जो साल 1998 में आई थी। करीब 27 साल के करियर में प्रीति ने 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'कोई मिल गया', 'क्या कहना', 'सोल्जर', 'दिल चाहता है', 'दिल है तुम्हारा', 'लक्ष्य', 'कभी अलविदा ना कहना', 'मिशन कश्मीर' जैसी तमाम फिल्में की हैं। करीब 8 साल बाद प्रीति सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक करने जा रही हैं। किसी ब्रैंड के ऐड के लिए प्रीति करीब 1.5 करोड़ की फीस'लाइफस्टाइल एशिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 तक प्रीति जिंटा का नेट वर्थ करीब 183 करोड़ रुपये है। वहीं, बताया जाता है कि किसी ब्रैंड के ऐड के लिए प्रीति करीब 1.5 करोड़ की फीस लेती है। एक्ट्रेस की सलान इनकम की बात करें ये तो 12 करोड़ रुपये बताए जाते हैं। मुंबई में और शिमला में लग्जरी घरइन सबके अलावा प्रीति के पास मुंबई में और शिमला में लग्जरी घर है। बता दें कि साल 2023 में प्रीति ने मुंबई के पाली हिल में 17 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी। इन सम्पत्ति के अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें 'लेक्सस एलएक्स 470 क्रॉसओवर' भी है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये, पोर्श के अलावा एक मर्सिडीज बेंज ई क्लास(कीमत 58 लाख रुपये) है और एक बीएमडब्ल्यू है। इस टीम में 350 करोड़ रुपये का निवेशकमाई की बात करें तो प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। उन्होंने साल 2008 में ये टीम नेस वाडिया, मोहित बर्मन और अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब 6.22 मिलियन करोड़ में खरीदी थी। वहीं साल 2022 में टीम की कीमत 925 मिलियन डॉलर हो गई। इसमें केवल प्रीति के निवेश की बात करें तो बताया जाता है कि उन्होंने करीब इस टीम में 350 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब प्रीति दो बच्चों की मां हैंवहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी रचाई, जिससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट भी किया था। अब प्रीति दो बच्चों की मां हैं।
You may also like
शिक्षण संस्थाओं को लेकर Jully ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि...
घग्गर नदी का पानी आगे छोड़ने से नरमा-कपास की बिजाई के लिए सिंचाई से वंचित हैं किसान: लखविंदर सिंह औलख
बाहुबली विधायक रीतलाल ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
नवादा एसपी ने 78 पुलिस पदाधिकारी का किया तबादला
राजधानी जयपुर में चोरो के हौंसले बुलंद! एक ही रात में चोरों आधा दर्जन दुकानों में डाली डकैती, लाखों का कैश लेकर हुए फरार