Next Story
Newszop

Operation Sindoor : शाहबाज-मुनीर करते रह गए इंडिया में सायरन बजने का इंतजार, जानिए कैसे भारतीय फौज ने पाकिस्तान में बजा दी घंटी

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत उसे उसी के तरीके से जवाब देगा। मोदी सरकार ने पहले ही बता दिया था कि 7 मई को देश भर में युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा। यानी देश भर की चुनिंदा जगहों पर जंग वाले सायरन बजा कर इस बात की रिहर्सल की जाएगी कि युद्ध छिड़ने के दौरान क्या करें। शाहबाज-मुनीर करते रह गए इंडिया के सायरन का इंतजारपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर सिर्फ गीदड़ भभकी देते रहे। दोनों इंतजार करते रहे कि नई दिल्ली से पटना तक भारत में कैसी मॉक ड्रिल होगी, कैसे सायरन बजेंगे और आखिर होगा क्या। लेकिन वो ये नहीं सोच पाए कि भारत वो कर देगा जो वो अक्सर करते रहते हैं। भारत का पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाबदरअसल पाकिस्तान शुरू से ही छद्म युद्ध लड़ने में माहिर रहा है। वो हमेशा भारत को बातचीत की टेबल पर उलझाता था और पीछे से पुंछ, उरी और कारगिल जैसे हमले करता रहता था। लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया। भारत ने मॉक ड्रिल का ऐलान कर पाकिस्तान को उलझा दिया। नीचे आप मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान में आतंक के तबाह अड्डे देख सकते हैं। भारत ने ले लिया पहलगाम हमले का बदला नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिफ मुनीर भारत में सायरन बजने का इंतजार करते रह गए। लेकिन असली घंटी बज गई पाकिस्तान में जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके वाले 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल और एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। PIB का ये ट्वीट पढ़ लीजिएप्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट किया कि 'भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर, कुछ ही देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये वे ठिकाने थे जहां से भारत पर हमलों की साजिश रची जा रही थी।' अब क्या करेगा पाकिस्तान?अब पाकिस्तान ये नहीं कह सकता है कि उस पर युद्ध थोपा जा रहा है। क्योंकि भारतीय सेना ने सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां आतंकियों ने अपना अड्डा बना रखा था। भारतीय सेना ने ये भी दिखा दिया कि कोई भी ताकत उसे अपने निर्दोष नागरिकों के खून का बदला लेने से नहीं रोक सकती।
Loving Newspoint? Download the app now