Next Story
Newszop

क्या Yuzi से होने वाली है शादी? दुल्हन की तरह पोज देती हसीना से लोग पूछ रहे सवाल, सूट में रूप की रानी लगीं महविश

Send Push
युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से तलाक हो चुका है। जिसके बाद वह आरजे महविश के साथ अक्सर ही नजर आते हैं। ऐसे में दोनों की रिश्ते को लेकर भी लोग तरह- तरह की बातें करते हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया। लेकिन, जब भी महविश अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, तो उनकी अदाओं पर फैंस के फिदा होने के अलावा लोग क्रिकेटर के भी मजे लेने लगते हैं। जिसका सबूत हसीना की हाल ही में शेयर की गई तस्वीरें हैं।

दरअसल, महविश ने गणपति उत्सव के दौरान की अपनी फोटोज शेयर की हैं। जहां सूट में वह बला की खूबसूरत लगीं, तो उनका कुछ फोटोज में दुल्हन की तरह पोज देने वाला अंदाज लोगों का ध्यान खींच ले गया। एक ओर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, तो कुछ ने चहल के साथ शादी को लेकर सवाल पूछा। ऐसे में कुछ ही देर में हसीना का लुक वायरल हो गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rj.mahvash)
हीरोइन- सी सुंदर लगीं महविश image

वैसे तो महविश का अंदाज हर तरह के कपड़ों में खूब जचता है, लेकिन देसी लुक्स की बात ही अलग है। तभी तो जैसे ही सूट में उनकी तस्वीरें दिखीं, तो फैंस उन पर लट्टू हो गए। जिसे परफेक्ट बनाने के लिए हसीना ने जूलरी से लेकर हेयर और मेकअप में कोई कसर नहीं छोड़ी। तभी तो इस लुक में वह सही में किसी हीरोइन जैसी सुंदर लगीं।



ऐसा है कुर्ता image

महविश सफेद रंग का कुर्ता पहने हुए हैं। जिसे गोल नेकलाइन देकर 3/4 स्लीव्स का बनाया और अपर पोर्शन को प्लेन रखकर नीचे खूबसूरत काम किया। जहां रेड, ग्रीन, और मेहंदी ग्रीन कलर के तीन स्टाइलिश पैटर्न बने हैं, जिनके बीच में अलग- अलग रंग के तोते कढ़ाई करके बनाए और सुनहरी फूलों की बेल से इसे सजाया। जिसे फाइनल टच सितारों की चमक से दिया। वहीं, स्लीव्स के बॉर्डर को भी बेल बनाकर हाइलाइट किया।


ऑरेंज दुपट्टा ओढ़ा पूरा किया लुक image

महविश का कुर्ता सफेद है, तो इसे उन्होंने कंट्रास्ट में ऑरेंज दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। जिस पर जयपुरिया प्रिंट जैसा डिजाइन बना है, तो बॉर्डर को सुनहरे सितारों और तार से सजाया। जिससे ये अलग ही चमका और अपने दोनों कंधों पर प्लीट्स बनाकर डाले हसीना कमाल की लगीं। यही वजह भी है कि महविश के फैशनेबल अंदाज का हर कोई मुरीद हो गया।



रंग- बिरंगी चूड़ियां लाई लुक में जान image

महविश के कपड़ों तो कमाल के हैं, जिनका रंग फेस्टिव वाइब को परफेक्टली दिखा रहा है, तो उनका इसे स्टाइल करने का तरीका भी दिल जीत गया। जहां वह रंग- बिरंगी खूबसूरत चूड़ियां और कंगन पहने दिखीं। जिस पर स्टोन वर्क के साथ ही बना मोर का डिजाइन बेहद सुंदर लगा। वहीं, गले में हार डाल मैचिंग इयररिंग्स पहने महविश का लुक पूरा हुआ।


गजरा लगा लुक को किया एन्हांस image

अब यूं तो महविश का अंदाज इस सूट में बेहद स्टनिंग लगा रहा है, लेकिन इसे और एन्हांस उन्होंने हेयर और मेकअप के साथ किया। जहां मिडिल पार्टीशन के बाद बना मैसी बन और उसमें लगा गजरा प्यारा लगा, तो सटल मेकअप भी उनके फीचर्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। तभी तो हैड टू टो हसीना एकदम परफेक्ट लगीं।


लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स image

महविश के तस्वीरें सामने आते ही लोगों का भी कमेंट करने का सिलसिला जारी हो गया। कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहा और उन्हें क्यूट के साथ ही कई सारे कॉम्प्लिमेंट दे रहा है, तो कुछ ने चहल को लेकर ही कमेंट किए। एक ने लिखा, 'आपकी शादी चहल से होनी वाली है', तो दूसरा बोला, 'मैंने सुना आप युजी की वाइफ बनने वाली हो'। इसी तरह एक और ने कमेंट किया, 'आपकी और चहल भाई की जोड़ी बेस्ट है। आप दोनों बहुत अच्छे लगते हो साथ में।' इसी तरह के कई कमेंट्स लोग कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now