Next Story
Newszop

राजस्थान: जेल में प्रताड़ित नहीं करने की एवज में मांगे 70,000 रुपए, 26,000 लेते जेल प्रहरी ट्रैप

Send Push
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। बार बार हो रही ट्रैप की कार्रवाइयों के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में एसीबी का शायद कोई डर नहीं है। अब जयपुर के जेल विभाग को ही देख लीजिए। जयपुर जेल में बंद एक कैदी को प्रताड़ित नहीं करने की एवज जेल में जेल प्रहरी ने घूस की डिमांड कर दी। जेल प्रहरी ने कैदी के भाई को कॉल किया। उसे कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो कैदी को जेल में प्रताड़ित किया जाएगा।



70,000 रुपए मांगे, 26,000 रुपए लेते गिरफ्तारएसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि कैदी के भाई ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि जेल प्रहरी जगवीर सिंह भाई को प्रताड़ित नहीं करने के बदले 70,000 रुपए की डिमांड कर रहा है। सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। जेल प्रहरी ने कैदी के भाई को घूस की राशि लेकर बुलाया तो परिवादी ने एसीबी को सूचना दी। इसके बाद परिवादी ने जेल प्रहरी को 26,000 रुपए दिए। रिश्वत लेने की सूचना के तुरंत बाद एसीबी की टीम ने जेल प्रहरी जगवीर सिंह को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



8 दिन पहले ही जेल गया था कैदीडीआईजी जयपुर द्वितीय राहुल कोटोकी ने बताया कि जिस कैदी को परेशान करके उसके भाई से रिश्वत मांगी गई। वह कैदी आठ दिन पहले ही जयपुर सेंट्रल जेल में गया था। कैदी पर फिरौती मांगने का आरोप है। उसी मामले में वह जेल में बंद है। जेल में जब उसे प्रताड़ित किए जाने की धमकियां दी गई और रिश्वत के तौर पर राशि की डिमांड की गई तो कैदी के भाई ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम जेल प्रहरी जगवीर सिंह के घर पर भी तलाशी ले रही है।
Loving Newspoint? Download the app now