बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जहां अस्पताल से घर लौट आए हैं, वहीं 90 साल के प्रेम चोपड़ा अभी भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है। प्रेम चोपड़ा के दामाद और एक्टर विकास भल्ला ने हेल्थ अपडेट शेयर किया है। बताया है कि प्रेम साहब को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और वह एक-दो दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि अस्पताल में प्रेम चोपड़ा अपने साथी धर्मेंद्र को लेकर चिंतित हैं। वह लगातार धरम पाजी का हालचाल ले रहे हैं।
'मुंबई मिरर' से बातचीत में एक्टर और सिंगर विकास भल्ला ने कहा, 'वह बिल्कुल ठीक हैं। बेवजह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी जांच चल रही है। उन्हें आज-कल में घर वापस आ जाना चाहिए। वह ठीक हैं।'
प्रेम चोपड़ा से मिलने गए थे विकास, वो धर्मेंद्र के बारे में पूछ रहे थे
प्रेम चोपड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए विकास भल्ला ने आगे कहा, 'उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं और संक्रमण के बाद नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने हर तरह की जांच की है और सौभाग्य से सब कुछ ठीक है। जब मैं सुबह उनसे मिलने गया, तो वह बिल्कुल ठीक और खुश थे, लेकिन निश्चित रूप से वह धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।'
'उतरन' और 'ताकत' में नजर आ चुके हैं विकास भल्ला
'उतरन' और 'ताकत' फेम विकास भल्ला ने कहा कि प्रेम चोपड़ा बार-बार धर्मेंद्र की सेहत के बारे में पूछ रहे थे। एक्टर दामाद ने कहा कि फैंस जिस तरह से प्रेम चोपड़ा की सेहत के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं, यह परिवार के लिए बहुत इमोशनल करने वाला है। उन्होंने आखिर में यह फिर से दोहराया कि प्रेम चोपड़ा अस्पताल में बिल्कुल ठीक हैं। वह अच्छे मूड में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं प्रेम चोपड़ा
धर्मेंद्र की तरह ही प्रेम चोपड़ा ने भी बॉलीवुड में छह दशकों से भी ज्यादा वक्त तक काम किया है। आम तौर पर वह पर्दे पर विलेन बने हैं और उनकी एक खास अंदाज की डायलॉग डिलिवरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में, 'बॉबी', 'उपकार', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग' और 'त्रिशूल' जैसी क्लासिक शामिल हैं।
'मुंबई मिरर' से बातचीत में एक्टर और सिंगर विकास भल्ला ने कहा, 'वह बिल्कुल ठीक हैं। बेवजह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी जांच चल रही है। उन्हें आज-कल में घर वापस आ जाना चाहिए। वह ठीक हैं।'
प्रेम चोपड़ा से मिलने गए थे विकास, वो धर्मेंद्र के बारे में पूछ रहे थे
प्रेम चोपड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए विकास भल्ला ने आगे कहा, 'उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं और संक्रमण के बाद नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने हर तरह की जांच की है और सौभाग्य से सब कुछ ठीक है। जब मैं सुबह उनसे मिलने गया, तो वह बिल्कुल ठीक और खुश थे, लेकिन निश्चित रूप से वह धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।'
'उतरन' और 'ताकत' में नजर आ चुके हैं विकास भल्ला
'उतरन' और 'ताकत' फेम विकास भल्ला ने कहा कि प्रेम चोपड़ा बार-बार धर्मेंद्र की सेहत के बारे में पूछ रहे थे। एक्टर दामाद ने कहा कि फैंस जिस तरह से प्रेम चोपड़ा की सेहत के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं, यह परिवार के लिए बहुत इमोशनल करने वाला है। उन्होंने आखिर में यह फिर से दोहराया कि प्रेम चोपड़ा अस्पताल में बिल्कुल ठीक हैं। वह अच्छे मूड में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं प्रेम चोपड़ा
धर्मेंद्र की तरह ही प्रेम चोपड़ा ने भी बॉलीवुड में छह दशकों से भी ज्यादा वक्त तक काम किया है। आम तौर पर वह पर्दे पर विलेन बने हैं और उनकी एक खास अंदाज की डायलॉग डिलिवरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में, 'बॉबी', 'उपकार', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग' और 'त्रिशूल' जैसी क्लासिक शामिल हैं।
You may also like

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा का सेक्सी वीडियो, फैंस ने की तारीफ, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार!




