अगली ख़बर
Newszop

वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ का 'अलग अंदाज़', 'तेरी आंख्या का यो काजल' और भोजपुरी गाने पर किया मोहक डांस

Send Push
छतरपुर: विश्व कप विजेता भारतीय मतहिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य क्रांति गौड़ का अपने घर में अलग ही अवतार और नया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बुंदेलखंड के घुवारा में घर के बाहर अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती करते हुए फिल्मी धुनों और भोजपुरी गीतों पर मोहक ओर आकर्षक नृत्य किया। उनके दोस्तों ने भी क्रांति के विश्वविजेता बनने की खुशी में खूब डांस किया।


भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बनने वाली क्रांति गौड़ का अपने घर में जोरदार और भव्य स्वागत हुआ। क्रांति जब अपने घर घुवारा पहुंची तो यहां उनके बचपन के साथी, साथ में क्रिकेट खेलने वाले दोस्त और सहेलियों ने उनके स्वागत में पलक—पावंडे बिछा दिए। इस दौरान क्रांति कार से उतरीं और अपने दोस्तों संग डीजे की धुन पर भोजपुरी, डिस्को और फिल्मी गानों पर घंटे भर तक थिरकती रहीं। क्रांति की उपलब्धि से गदगद उनकी सहेलियां क्रांति के चारों तरफ डांस कर रहीं थी। क्रिकेटर क्रांति का यहां पर नया अंदाज देखने को मिला जब उन्होंने फिल्मी धुनों पर मोहक डांस और स्टेप किए।


बुंदेलखंड में छतरपुर जिले के घुवारा में एक मिडिल क्लास परिवार की बेटी क्रांति गौड़ ने वर्ल्ड कप वीमेंस टीम में खेलकर विश्वकप पर कब्जा जमाकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को क्रांति गौड़ विश्व विजेता बनने के बाद पहली दफा अपने घर लौटीं तो उनका सुपर स्टार की तरह स्वागत किया गया। खजुराहो एयरपोर्ट से उनके घर घुवारा तक गाड़ियों का काफिला, फूलों से स्वागत, जयकारे लगाए गए।



सिर पर साफा, तिरंगा डालकर निकली क्रांति
क्रांति गौड़ का खजुराहो एयरपोर्ट से ही जोरदार स्वागत शुरू हो गया था। वे गले में मेडल डालकर सिर पर केसरिया साफा बांधकर हवाई अड्डे से बाहर आईं थी। लग्जरी कार में वे खड़े होकर लोगों का अभिभादन कर रहीं थीं। सिर पर साफा और कांधे पर तिरंगा डाले क्रांति का पूरे शहर ने फूलों से स्वागत किया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें