क्या आप भी फिल्म, सीरीज या क्रिकेट मैच देखने के लिए दोस्तों से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मांगते हैं, तो बता दें कि JioHotstar का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है। यह ऑफर कुछ लोगों के लिए उपलब्ध है और X पर दावा किया जा रहा है कि लोग इस ऑफर को 1 रुपये में क्लेम कर पा रहे हैं। बता दें कि X पर लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें 1 रुपये में JioHotstar का प्रीमियम प्लान पूरे महीने के लिए उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से चेक कर सकते हैं कि आपको यह 1 रुपये वाला ऑफर मिला है या नहीं।   
   
JioHotstar प्रीमियम के फायदेJioHotstar प्रीमियम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको विज्ञापनों के बिना ऐप चलाने को मिलता है। इसके अलावा JioHotstart प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए इसे आप 4 डिवाइस पर एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही JioHotstar प्रीमियम के साथ आप इसे मोबाइल, टीवी या लैपटॉप किसी पर भी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा JioHotstart प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आप 4K, Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट करने वाला कंटेंट भी देख सकते हैं।
     
ऐसे चेक करें ऑफरअगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपको JioHotstar का ये खास ऑफर मिला है या नहीं, तो अपने फोन पर JioHotstar ऐप को डाउनलोड कर लें।
     
   इसके बाद उस नंबर से लॉग-इन करें जिस पर फिलहाल JioHotstar का कोई सब्सक्रिप्शन एक्टिव नहीं है।    लॉग इन करने के बाद नीचे My Space नाम के आइकन पर टैप करें और Subscribe पर टैप करें।    इसके बाद आपके सामने सब्सक्रिप्शन प्लैन वाला पेज खुल जाएगा।    अगर आप ऑफर के लिए एलिजिबल होंगे, तो आपको सभी प्लान 1 रुपये में दिखाई देंगे।    इनमें से JioHotstar का प्रीमियम प्लान चुन कर 1 रुपये की पेमेंट कर दें।    अब आपका JioHotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑन हो जाएगा।    
   
ध्यान रखने वाली बातबता दें कि इस ऑफर के बारे में X पर कुछ लोग पोस्ट कर रहे हैं। वह स्क्रीनशॉट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस खास ऑफर के बारे में जानकारी पहुंचाना चाह रहे हैं। इस ऑफर को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। ऐसे में कितने और किन लोगों को यह ऑफर मिलेगा इस बारे में ठीक-ठीक कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा अगर आपको 1 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, तो महीने भर बाद आपने जो भी प्लान 1 रुपये में लिया था उसके अनुसार भुगतान करना होगा। हालांकि आप चाहें, तो उससे पहले अपना सब्सक्रिप्शन ऑफ कर सकते हैं।
JioHotstar प्रीमियम के फायदेJioHotstar प्रीमियम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको विज्ञापनों के बिना ऐप चलाने को मिलता है। इसके अलावा JioHotstart प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए इसे आप 4 डिवाइस पर एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही JioHotstar प्रीमियम के साथ आप इसे मोबाइल, टीवी या लैपटॉप किसी पर भी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा JioHotstart प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आप 4K, Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट करने वाला कंटेंट भी देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें ऑफरअगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपको JioHotstar का ये खास ऑफर मिला है या नहीं, तो अपने फोन पर JioHotstar ऐप को डाउनलोड कर लें।
ध्यान रखने वाली बातबता दें कि इस ऑफर के बारे में X पर कुछ लोग पोस्ट कर रहे हैं। वह स्क्रीनशॉट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस खास ऑफर के बारे में जानकारी पहुंचाना चाह रहे हैं। इस ऑफर को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। ऐसे में कितने और किन लोगों को यह ऑफर मिलेगा इस बारे में ठीक-ठीक कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा अगर आपको 1 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, तो महीने भर बाद आपने जो भी प्लान 1 रुपये में लिया था उसके अनुसार भुगतान करना होगा। हालांकि आप चाहें, तो उससे पहले अपना सब्सक्रिप्शन ऑफ कर सकते हैं।
You may also like
 - बीआरएस और भाजपा के बीच 'फेविकोल का बंधन': तेलंगाना के सीएम रेड्डी
 - 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बदला बॉयफ्रेंड तो कारोबारी मनीष ने दी थी धमकी, हुई हत्या... शामली पुलिस ने किया खुलासा
 - Gold Price Today: सोना बेकाबू...24 घंटे के भीतर लगा दी लंबी छलांग, आखिर ऐसा क्या हुआ, अब कितने हो गए दाम?
 - मौके पर लगा दो चौका, इस लार्जकैप बैंक के शेयर प्राइस में फिर आ सकती है कमज़ोरी, ऐसे बनाएं प्रॉफिट
 - तोताˈ उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य﹒




