Next Story
Newszop

3 हजार 146 दिनों बाद चमकी करुण नायर की किस्मत, 2016 की ट्रिपल सेंचुरी के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Send Push
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी मुकाबले तक आ पहुंची है। ओवल पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने में एक बड़ा हाथ सीनियर बल्लेबाज करुण नायर का रहा। करुण नायर पहले दिन 52 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। ये 2016 में आई उनकी ट्रिपल सेंचुरी के बाद पहली 50 प्लस की पारी है।



करुण नायर की फिफ्टी ने बचायाकरुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ओवल मैदान की हरी पिच पर बादलों के नीचे बैटिंग करते हुए 98 गेंद खेलीं और 52 रन भी बनाए। अपनी पारी में करुण अबतक 7 चौके लगा चुके हैं। करुण के टेस्ट करियर की ये पहली हाफ सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। तब से अबतक वो 50 प्लस की पारी खेलने के लिए बेताब थे। करुण ने 3 हजार 146 दिन के बाद कोई फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है।







इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाई थी ट्रिपल सेंचुरीइससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। उस पारी में 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि इस पारी के बाद करुण कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। फिर करीब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में चुना गया। इस सीरीज में भी उनके बल्ले से ओवल टेस्ट से पहले कोई हाफ सेंचुरी नहीं आई थी। उनका सबसे बड़ा स्कोर इस सीरीज में 40 रन रहा था।





ऐसा रहा है करियर

33 साल के करुण नायर ने ओवल टेस्ट को हटाकर अब तक भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए हैं। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ ही तिहरा शतक बनाया था। डॉमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। 8 साल के बाद भारत के लिए करुण नायर ने लीड्स में टेस्ट मैच खेला था। करुण भारत के लिए टेस्ट के अलावा 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 46 रन हैं।

Loving Newspoint? Download the app now