Next Story
Newszop

सागरिका घाट्गे और जहीर खान के हुआ बेबी बॉय, ऐसा रखा है नाम कि सुनते ही दिल खुशी से भर जाए

Send Push

एक्‍ट्रेस सागरिका घाट्गे और क्रिकेटर जहीर खान के बेटा हुआ। इस सिलेब्रिटी कपल ने हाल ही में इस खबर को शेयर किया है कि उनके घर बेटे ने जन्‍म लिया है। दोनों की शादी को लगभग आठ साल हो गए हैं। इससे पहले सागरिका की प्रेग्‍नेंसी तक की कोई खबर नहीं आई थी और अब अचानक से उनके बेबी बॉय के जन्‍म लेने की न्‍यूज आई है।

बुधवार को सागरिका ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर कर के बताया कि उनके घर बेटे का जन्‍म हुआ है। इसके साथ ही सागरिका ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। सागरिका ने बताया कि उन्‍होंने अपने बेबी बॉय को 'फतेह सिंह खान' नाम दिया है। आइए जानते हैं कि इस नाम का क्‍या मतलब है।

फोटो साभार: instagram (sagarikaghatge)


देखें पोस्‍ट​

फतेह नाम का क्‍या मतलब है image

सागरिका और जहीर ने अपने बेटे का नाम फतेह रखा है जिसका मीनिंग होता है विजेता, विजयी और बड़ी सफलता हासिल करने वाला। इससे समझ आता है कि इस कपल ने अपने बेटे को बड़ा ही मीनिंगफुल नाम दिया है। आप भी अपने बच्‍चे को ऐसा ही कोई नाम दे सकते हैं जिसका मतलब विजेता या जीतना होता है। इस आर्टिकल में लड़कों के लिए कुछ ऐसे नाम बता रहे हैं जिनका अर्थ जीत होता है।

फोटो साभार: instagram (sagarikaghatge)


आदिजय और अभिजय image

आदिजय का मतलब होता है पहली जीत और अभिजय नाम का मीनिंग होता है जीत और विजेता। इन दोनों नामों का मतलब फतेह नाम से मिलता है। अगर आपको भी सागरिका और जहीर के बेटे का नाम पसंद आया, तो आप उनसे प्रेरित होकर अपने बेटे के लिए आदिजय और अभिजय नाम चुन सकते हैं।

फोटो साभार: pexels


फतेहमीत और फतेहप्रीत image

सागरिका ने अपने बेटे का नाम फतेह पोस्‍ट किया है और इसी से एकदम मिलता हुआ नाम है फतेहमीत और फतेहप्रीत। इसमें फतेहमीत नाम का मतलब होता है दोस्‍त की तरह जीत और फतेहप्रीत नाम का अर्थ होता है जीत से ही प्‍यार करना। आप अपने बेटे के लिए इनमें से कोई एक नाम चुन सकते हैं।

फोटो साभार: pexels


इकजीत नाम image

अगर आप अपने बेटे के लिए कोई यूनिक और सुंदर सा नाम देख रहे हैं लेकिन उसका मीनिंग जीत ही होना चाहिए, तो आप इकजीत नाम पर विचार कर सकते हैं। इकजीत नाम का मतलब होता है ईश्‍वर की जीत। इससे ज्‍यादा सुंदर नाम और कोई हो ही नहीं सकता है।

फोटो साभार: pexels


जयक्रिश नाम image

यदि आप अपने बेटे के लिए आध्‍यात्मिक नाम चाहते हैं लेकिन उसका मीनिंग जीत से ही जुड़ा होना चाहिए, तो आप जयक्रिश नाम देख सकते हैं। इस नाम का मीनिंग होता है भगवान कृष्‍ण की जीत। कृष्‍ण भक्‍तों के लिए यह नाम प्रेम और करुणा से भरा है। वे अपने बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं।

फोटो साभार: pexels

डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now