Next Story
Newszop

क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर जंगली जानवर निकलने से मची अफरा-तफरी, यूट्यूबर शिवानी सिंह ने शेयर किया वीडियो

Send Push
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब उनके घर के लोन में एक छिपकली नुमा जानवर निकल आया।जिसे देखकर घर पर मौजूद लोगों डर से सहम गए। क्रिकेटर रिंकू सिंह के भाई ने डंडे से छिपकली जैसे जानवर विषखापड़ा को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो जानवर घर के लोन में कहीं छिप गया। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर मौजूद यूट्यूबर और बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी शिवानी सिंह ने इस का वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।



अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन हाइट्स कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के बंगले में एक जंगली विषखापड़ (ज़हरीला जीव) निकल आया। इसको देखकर घर पर मौजूद रिंकू सिंह के भाई ने उसे डंडे से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए।





वहीं इस घटना के समय क्रिकेटर रिंकू सिंह खुद तो घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सभी लोग घर मौजूद थे। वहीं उनके भाई ने साहस दिखाते हुए विषखापड़ को निकालने की कोशिश करी, लेकिन विशखापड़ा लोन में इधर उधर भागते हुए लॉन में ही कहीं छिप गई।



इसी दौरान मौके क्रिकेटर रिंकू के घर पर पहुंची यूट्यूबर और ब्लॉगर शिवानी कुमारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर अपने ब्लॉग X पर वायरल कर दिया।वीडियो में जीव की झलक और घर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई दे रहा है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को भी दी गई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इनपुट-सूरज मौर्या

Loving Newspoint? Download the app now