नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भारतीय रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रविवार को दावा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव से ठीक पहले 3 नवंबर, 2025 को हरियाणा से एक दिन में चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों से बिहार चुनाव में फर्जी वोट देने के लिए नकली वोटर भेजे गए। कपिल सिब्बल ने यात्री के खर्च को लेकर भी सवाल उठाया है। वहीं, अब कपिल सिब्बल के दावे पर अब रेलवे मंत्रालय ने जवाब दिया है।
रेल मंत्रालय ने दिया जवाब
हालांकि, अब इस मामले पर रेल मंत्रालय का भी जवाब सामने आ गया है। रेलवे ने कहा कि इस त्यौहारी सीजन में रेलवे 12000 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें से 10,700 स्पेशल ट्रेनें निर्धारित हैं और लगभग 2000 ट्रेनें अनिर्धारित हैं और इनका परिचालन 30 नवंबर तक के लिए किया जाएगा। हम तीन स्तरों पर वॉर रूम संचालित कर रहे है। मंडल, क्षेत्रीय और रेलवे बोर्ड स्तर पर। जब भी किसी स्टेशन पर यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ती है, हम तुरंत अनिर्धारित स्पेशल ट्रेनें चला देते हैं।
इन यात्रियों ने अपने खर्चे पर यात्रा क्यों नहीं की: कपिल सिब्बलकपिल सिब्बल ने यह भी पूछा कि अगर ये लोग सामान्य मतदाता थे तो उन्होंने अपने खर्चे पर यात्रा क्यों नहीं की। कपिल सिब्बल ने बताया कि 3 नवंबर को करनाल से सुबह 10 बजे एक ट्रेन पानीपत होते हुए बरौनी पहुंची, जिसमें 1500 लोग सवार थे। उसी दिन सुबह 11 बजे करनाल से एक और ट्रेन पटना के रास्ते भागलपुर के लिए रवाना की गई। इसके अलावा, दोपहर 3 बजे गुरुग्राम से एक ट्रेन पटना होते हुए भागलपुर पहुंची और शाम 4 बजे गुरुग्राम से एक चौथी ट्रेन भी चली। इन सभी ट्रेनों से कुल 6,000 लोग बिहार पहुंचे।
रेल मंत्रालय ने दिया जवाब
हालांकि, अब इस मामले पर रेल मंत्रालय का भी जवाब सामने आ गया है। रेलवे ने कहा कि इस त्यौहारी सीजन में रेलवे 12000 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें से 10,700 स्पेशल ट्रेनें निर्धारित हैं और लगभग 2000 ट्रेनें अनिर्धारित हैं और इनका परिचालन 30 नवंबर तक के लिए किया जाएगा। हम तीन स्तरों पर वॉर रूम संचालित कर रहे है। मंडल, क्षेत्रीय और रेलवे बोर्ड स्तर पर। जब भी किसी स्टेशन पर यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ती है, हम तुरंत अनिर्धारित स्पेशल ट्रेनें चला देते हैं।
This festival season Railways is running 12,000 special trains. 10,700 special trains are scheduled. And about 2000 trains are unscheduled. We are operating war rooms at three levels, divisional, zonal, and Railway board level. Whenever there is a sudden rush of passengers at… https://t.co/98VYO63k9C
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 9, 2025
इन यात्रियों ने अपने खर्चे पर यात्रा क्यों नहीं की: कपिल सिब्बलकपिल सिब्बल ने यह भी पूछा कि अगर ये लोग सामान्य मतदाता थे तो उन्होंने अपने खर्चे पर यात्रा क्यों नहीं की। कपिल सिब्बल ने बताया कि 3 नवंबर को करनाल से सुबह 10 बजे एक ट्रेन पानीपत होते हुए बरौनी पहुंची, जिसमें 1500 लोग सवार थे। उसी दिन सुबह 11 बजे करनाल से एक और ट्रेन पटना के रास्ते भागलपुर के लिए रवाना की गई। इसके अलावा, दोपहर 3 बजे गुरुग्राम से एक ट्रेन पटना होते हुए भागलपुर पहुंची और शाम 4 बजे गुरुग्राम से एक चौथी ट्रेन भी चली। इन सभी ट्रेनों से कुल 6,000 लोग बिहार पहुंचे।
You may also like

इनोवेशन और सामाजिक परिवर्तन में इंजीनियर निभाएं भूमिका: एलजी मनोज सिन्हा

Bhabhi Video : एक से बढ़कर एक हॉट भाभी ने बिखेरा जलवा, सेक्सी वीडियो देख बन जाएंगे फैन

जिस बसˈ को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल﹒

पाकिस्तान ने कुवैत को हराकर छठी बार जीता हांगकांग सिक्सेस का खिताब

राजनाथ सिंह ने क्या कहा कि भड़क गया बांग्लादेश, उगला जहर, मोहम्मद यूनुस के लिए की सम्मान की मांग




