नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के बाद से ही शालिनी का स्टाइल धमाल मचा रहा है, तो अब हसीना कान्स पहुंच गई हैं। जहां गुलाबी गाउन में उनके हुस्न परि वाले अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया। जिसे देख लगा ही नहीं कि वह 49 साल की हैं और 28 साल के बेटे की मां हैं। यही नहीं, हसीना का दूसरे लुक में बॉस लेडी वाइब्स देता अंदाज भी तारीफ के काबिल है। तभी तो दिल्ली की बहुरानी का जलवा कान्स में सबको पसंद आया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shalini.passi)
कान्स से सामने आए दो लुक्स
अक्सर शालिनी पासी का स्टाइलिश अंदाज लोगों का ध्यान खींचता है और वह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे भी नहीं हटती। तभी तो जब कान्स की बारी आई, तो हसीना ने अपने हर लुक को स्पेशल बनाने के लिए उसमें कई एलिमेंट्स ऐड किए। जैसे कि यहां उनका पिंक गाउन हो या फिर आइवरी सूट, दोनों ही लुक में अंदाज कमाल का लगा।
हॉल्टर नेक से जोड़ा ग्लैम

अब शालिनी के इस लुक की डीटेल्स की बात करें, तो उन्होंने Fouad Sarkis के स्प्रिंग समर कलेक्शन 2025 से पिंक गाउन को पहना है। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन को पिंक सेक्विन सितारों से सजाकर हाइलाइट किया, तो सेंटर में कट देकर ग्लैम कोशेंट को बढ़ाया। वहीं, वेस्ट और नेकलाइन के बॉर्डर पर भी सितारे लगे हैं। जिससे लुक में शाइन आई।
फिशटेल हेमलाइन लेकर आई ड्रामा
वहीं, लुक में ड्रामा इसकी फिशटेल हेमलाइन और फर डीटेलिंग स्लीव्स लेकर आईं। जहां गाउन को बॉडी हगिंग बनाते हुए नीचे फ्लेयर्स ऐड की, तो स्लीव्स को ऑफ शोल्डर लुक देते हुए दो लेयर में डिजाइन किया। जिसमें शालिनी का ग्लैमरस रूप देखते ही बना।
हीरों की चमक ने खींचा ध्यान
अब जब कपड़ों में इतना ड्रामा और स्टाइल है, तो शालिनी जूलरी के मामले में भी पीछे नहीं रहीं। उनके डायमंड ब्रेसलेट, रिंग्स और ईयररिंग्स लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं, तो चमक भी ध्यान खींच ले गई। वहीं, अपने यूनिक डिजाइन वाले बैग्स के लिए मशहूर हसीना यहां Judith Leiber का पिंक क्लच लिए दिखीं, जो एकदम उनके आउटफिट से मेल खा गया।
कस्टम पैंट सूट में दिखाया टशन
वहीं, रही बात शालिनी के दूसरी लुक की, तो उन्होंने मोनिका और करिश्मा के लेबल JADE का कस्टम आइवरी पैंट सूट पहना। जिसे कोलकाता की फेमस कांथा एम्ब्रॉयडरी के साथ हैंडक्राफ्ट करके बनाया गया। जिस पर ब्लैक एंड वाइट बारीक फूलों की कढ़ाई हो रखी है। जहां पैंट सूट पर सेम पैटर्न है, तो वेस्ट प्लेन है। जिसे पहन हसीना बेसी लेडी वाला रूप दिखा गईं।
कुत्ते वाला बैग किया कैरी

इस लुक के साथ शालिना ने क्रिस्टल और सितारों से सजा Judith Leiber का डॉग बैग कैरी किया। वहीं, Gucci की स्टाइलिश जूलरी लुक के साथ जची। जहां साइड पिनअप करके बालों को स्टाइल किए हसीना सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं। जिसके सामने कोई नहीं टिक पाया।
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 18 मई 2025 : आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे, प्रयास करने पर सफल होंगे
रणवीर इलाहाबादिया का जीवन मंत्र: सकारात्मकता के लिए क्या करें?
Aaj Ka Panchang, 18 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट