नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शन शानदार रहा। इनमें से कई तरह के रक्षा साजोसामान को सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने विकसित किया है। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी का 4% से ज्यादा बढ़कर 379.90 रुपये पर पहुंच गया। यह इस शेयर का 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 385 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये कर दिया है। नुवामा का कहना है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी अच्छा करने की उम्मीद है।नुवामा ने बताया कि बीईएल का चौथी तिमाही में मार्जिन 26.7% से बढ़कर 30.6% हो गया है। बाजार के जानकारों ने 24.7% मार्जिन का अनुमान लगाया था, लेकिन कंपनी ने उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि राजस्व में 15% की वृद्धि होगी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 27% रहेगा। नुवामा का मानना है कि बीईएल के लिए खतरे कम और फायदे ज्यादा हैं। कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए इसके शेयर की रेटिंग और भी बढ़ सकती है। कंपनी का प्रदर्शननुवामा ने यह भी कहा कि कंपनी को जो बड़े ऑर्डर मिले हैं, उन्हें समय पर पूरा करने और बेहतर तरीके से काम करने से रेटिंग को और भी सपोर्ट मिलेगा। बीईएल ने चौथी तिमाही में 2,127 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,797 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी के मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का रेवेन्यू 7% बढ़कर 9,150 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 8,564 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,344.23 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 8,789.51 करोड़ रुपये थी।अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 62% की ज़बरदस्त उछाल आई है। तीसरी तिमाही में यह 1,312 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू में 59% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछली तिमाही में 5,771 करोड़ रुपये था। EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन) 23.2% बढ़कर 2,816 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन भी पिछले साल के 26.7% से बढ़कर 30.8% हो गया है। बीईएल के शेयर में पिछले तीन महीनों में 48% की तेजी आई है। पिछले दो साल में यह 254% तक बढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 2,77,333.01 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 230 रुपये है।
You may also like
राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश ने भरपाया कहर, कई उड़ानें भी प्रभावित...
4,6,6,4... नमन धीर-सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही कूट डाले 27 रन
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया