नई दिल्ली : रोडरेज में पिटाई से आहत 22 वर्षीय सुमित शर्मा ने अपनी मां को विडियो कॉल कर गुरुवार को सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगा दी थी। दो दिनों तक चले सर्च अभियान के बाद शनिवार को शव ITO में मिला। सुमित अपने परिवार के साथ गली नंबर-3, हरिजन बस्ती, करावल नगर में रहते थे। परिवार में पिता अशोक शर्मा, मां मीना देवी के अलावा दो बड़े भाई है। वह एलईडी बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे।
बाइक टच होने पर शुरू हुई लड़ाई
सुमित के भाई बंटी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सुमित सादतपुर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक अन्य बाइक सवार से टच हो गया। इस बात से वह इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने साथियों को बुलाया और सुमित की बेरहमी से पिटाई की। फिर उनकी बाइक भी छीन ली। फिर आरोपियों ने सुमित से अपने भाई बंटी को फोन कराया और उन्हें छोड़ने के बदले मोटी रकम मांगने लगे।
मां को लगाई विडियो कॉल
बंटी ने आरोपियों को पैसा देने का भरोसा दिया। उसके बाद सुमित को वह लोग बाइक लेकर जाने दिए। बंटी ने बताया, सुमित उनके पास आए और मार्केट में बाइक छोड़कर चुपचाप निकल गए। वह पिटाई से काफी दुखी थे। फिर रात 11:12 बजे सुमित ने सिग्नेचर ब्रिज से रोते हुए मां को विडियो कॉल की और छलांग लगा दी।
पहली बार नहीं आया मामला
यह पहली बार नहीं है जब सिग्नेचर ब्रिज से आत्महत्या का मामला सामने आया है। पहले भी इस स्थान से कई लोग यमुना नदी में छलांग लगा चुके हैं। हर बार मांग उठती है कि ब्रिज के दोनों ओर ऊंची दीवारें या लोहे की मजबूत जाली लगाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बता दें कि यह पुल उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों से जोड़ता है।
बाइक टच होने पर शुरू हुई लड़ाई
सुमित के भाई बंटी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सुमित सादतपुर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक अन्य बाइक सवार से टच हो गया। इस बात से वह इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने साथियों को बुलाया और सुमित की बेरहमी से पिटाई की। फिर उनकी बाइक भी छीन ली। फिर आरोपियों ने सुमित से अपने भाई बंटी को फोन कराया और उन्हें छोड़ने के बदले मोटी रकम मांगने लगे।
मां को लगाई विडियो कॉल
बंटी ने आरोपियों को पैसा देने का भरोसा दिया। उसके बाद सुमित को वह लोग बाइक लेकर जाने दिए। बंटी ने बताया, सुमित उनके पास आए और मार्केट में बाइक छोड़कर चुपचाप निकल गए। वह पिटाई से काफी दुखी थे। फिर रात 11:12 बजे सुमित ने सिग्नेचर ब्रिज से रोते हुए मां को विडियो कॉल की और छलांग लगा दी।
पहली बार नहीं आया मामला
यह पहली बार नहीं है जब सिग्नेचर ब्रिज से आत्महत्या का मामला सामने आया है। पहले भी इस स्थान से कई लोग यमुना नदी में छलांग लगा चुके हैं। हर बार मांग उठती है कि ब्रिज के दोनों ओर ऊंची दीवारें या लोहे की मजबूत जाली लगाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बता दें कि यह पुल उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों से जोड़ता है।
You may also like
मीना काकोदकर : कोंकणी भाषा और संस्कृति की सशक्त आवाज, जिन्हें मिला था साहित्य अकादमी पुरस्कार
1,585 करोड़ की 185 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
एस जयशंकर के संबोधन को शहबाज़ शरीफ़ के भाषण की तुलना में कैसे देख रहे एक्सपर्ट्स?
टॉम ऑल्टर: एक अभिनेता, पत्रकार और लेखक की अनकही कहानी
आश्रम का 'फर्जीवाड़ा'! छेड़छाड़ के आरोपी बाबा के ठिकाने से मिले नकली पासपोर्ट, PMO और UN के जाली कार्ड