सिवानः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। रघुनाथपुर में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे राजद प्रत्याशी ओसामा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राजद ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखिए। जैसे नाम, वैसा काम।
माफिया को नहीं पनपने देने की अपील
उन्होंने लोगों से माफिया को नहीं पनपने देने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की धरती हम सबके लिए ज्ञान की धरती है, भक्ति की धरती है, शक्ति की धरती है, शांति और क्रांति की धरती है। जिस धरती ने यूपी की धरती से आने वाले महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो, जिस धरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए नालंदा विश्वविद्यालय दिया हो, जिस धरती को भगवान महावीर जैन ने जन्म दिया हो, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, जिस धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की धरा के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया हो, ये चुनाव उन्हीं के विरुद्ध है।
यूपी में अपराध पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश के सीएम ने राजद पर साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत आप देख रहे होंगे कि यूपी में अपराध पर कैसे काबू पाया गया। राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का विरोध करते हैं। ये लोग सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, कॉरिडोर और उसके लिए किए जाने वाले विकास कार्यों का विरोध करते हैं।
राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का किया था पाप
उन्होंने आगे कहा कि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। कांग्रेस कहती थी कि राम हैं ही नहीं। इनकी पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में रामभक्तों पर गोली चलाती है। जब भी इन्हें अवसर मिला, तो एक ने बिहार में और एक ने यूपी में वहां के नौजवानों के सामने उनकी पहचान का संकट खड़ा किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'अब बिहार में सब बा।' अच्छी सड़कें हैं, एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम से सीतामढ़ी के जानकीधाम को जोड़ने के काम को आगे बढ़ाया गया है।
माफिया को नहीं पनपने देने की अपील
उन्होंने लोगों से माफिया को नहीं पनपने देने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की धरती हम सबके लिए ज्ञान की धरती है, भक्ति की धरती है, शक्ति की धरती है, शांति और क्रांति की धरती है। जिस धरती ने यूपी की धरती से आने वाले महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो, जिस धरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए नालंदा विश्वविद्यालय दिया हो, जिस धरती को भगवान महावीर जैन ने जन्म दिया हो, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, जिस धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की धरा के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया हो, ये चुनाव उन्हीं के विरुद्ध है।
यूपी में अपराध पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश के सीएम ने राजद पर साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत आप देख रहे होंगे कि यूपी में अपराध पर कैसे काबू पाया गया। राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का विरोध करते हैं। ये लोग सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, कॉरिडोर और उसके लिए किए जाने वाले विकास कार्यों का विरोध करते हैं।
राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का किया था पाप
उन्होंने आगे कहा कि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। कांग्रेस कहती थी कि राम हैं ही नहीं। इनकी पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में रामभक्तों पर गोली चलाती है। जब भी इन्हें अवसर मिला, तो एक ने बिहार में और एक ने यूपी में वहां के नौजवानों के सामने उनकी पहचान का संकट खड़ा किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'अब बिहार में सब बा।' अच्छी सड़कें हैं, एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम से सीतामढ़ी के जानकीधाम को जोड़ने के काम को आगे बढ़ाया गया है।
You may also like

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री

रानी द्विवेदी को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति देने का निर्देश

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi




