लखनऊ: आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य बिलाल खान लगातार अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में था और उनके इशारे में यूपी में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यह बात उसने यूपी एटीएस की पूछताछ में कबूल की है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
You may also like

IPL खिलाड़ी विप्रज निगम को मिली कॉल पर धमकी, लड़की ने कहा करियर बर्बाद कर दूंगी, पुलिस के पास पहुंचा मामला

मंदसौरः पीएम आवास दिलाने के नाम पर आठ महिलाओं से की चार लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी

उमरियाः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करवाने में लग गये दो साल

चार रोमांचक शूट-ऑफ के बाद अनिश भंवाला ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप का रजत पदक

क्या है 'मदर इंडिया' की कहानी, जिसने भारतीय सिनेमा को ऑस्कर तक पहुँचाया?




