नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए अब महज एक औपचारिकता मात्र रह गई है। पहले सीजन की विजेता टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चुकी है। टीम को अपने 9 मैच से से 7 में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान का 9वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ उसके घरेलू मैदान पर था। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन राजस्थान की टीम इतने ही ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।ऐसा दूसरी बार हुआ जब राजस्थान रॉयल ने जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाया है। आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के लिए मैच बिल्कुल हाथ में आ चुका था, लेकिन क्रीज सेट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल से ऐसी गलती हुई की आरसीबी की टीम राजस्थान के नाक के नीचे से मैच को उड़ा ले गई। इस तरह ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए हार का सबसे बड़े विलेन बन गए। ध्रुव जुरेल ने खेली 47 रनों की पारीराजस्थान के लिए आरसीबी के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जुरेल का स्ट्राइक रेट 138.24 का रहा जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी कम था। अगर हम स्ट्राइक रेट को छोड़ दें तब भी जुरेल राजस्थान की जीत के हीरो बन सकते थे, लेकिन वह अब टीम के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। दरअसल जुरेल जब आउट हुए तो उस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 189 रन था और पारी में कुल 9 गेंद बची हुई थी। यानी राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंद में 17 रन की जरूरत थी, जो कि टी20 फॉर्मेट में आसानी से बन सकते हैं, लेकिन ध्रुव जुरेल ने आखिर में आकर लापरवाही दिखाई और अपना विकेट खो बैठे। फिर क्या था जुरेल के बाद नीचे के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और टीम 194 रन के स्कोर पर रुक गई। इस तरह उसे मैच गंवाना पड़ा। इसी कारण जुरेल राजस्थान के लिए हीरो बनने की जगह विलेन बन गए।
You may also like
मासूम से अमानवीय क्रूरता पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, दोषी स्कूल को लेकर सूना दिया ये बड़ा फरमान
जयपुर से हनुमान बेनीवाल का सचिन पायलट और गहलोत पर बड़ा हमला, बोले - 'पायलट एसी नेता और गहलोत का स्टाइल पुराना...'
Carlos Alcaraz Withdraws From Madrid Open Due to Injury
ओप्पो का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में लॉन्च! सुपरफास्ट चार्जिंग और दमदार फीचर्स से लैस, कीमत सिर्फ…
job news 2025: राजस्थान में निकली हैं 9 हजार से भी ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जाने किस तरह से होगा सलेक्शन