दीपक डोबरियाल फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है। हाल ही अजय देवगन संग फिल्म की पूरी टीम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची और कई मजेदार किस्से सुनाए। एक किस्सा तो दीपक डोबरियाल से जुड़ा था, जिसे सुनाते-सुनाते खुद अजय हंसी से लोट-पोट हो गए, वहीं, बाकी सब भी हंस पड़े। दीपक डोबरियाल को एक लड़की लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी थी, और तब अजय देवगन ने उन्हें बचाया था।
दीपक डोबरियाल 'सन ऑफ सरदार 2' में एक महिला के किरदार में हैं। अजय देवगन और रवि किशन ने बताया कि दीपक महिला के गेटअप में इतने खूबसूरत लग रहे थे और ऐसी एक्टिंग की थी कि हर कोई उन पर फिदा हो गया था। सेट पर सब लोग दीपक डोबरियाल को ही देखते रहते थे, और एक सरदार जी ने तो महिला बने दीपक डोबरियाल को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया था। यह जानकर कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह समेत नवजोत सिंह सिद्धू भी हैरान रह गए।
अजय देवगन ने सुनाया दीपक डोबरियाल का लेडीज वॉशरूम का किस्सा
फिर अजय देवगन ने दीपक डोबरियाल का वॉशरूम वाला किस्सा सुनाया। अजय ने बताया कि दीपक शूट के बाद भी कभी अपना गेटअप नहीं बदलते थे, और लड़कियों वाले गेटअप में ही रहते थे। वह फिल्म की पूरी टीम के साथ रेस्टोरेंट भी उसी गेटअप में गए थे। वहां भी सब दीपक को ही देख रहे थे, और उन्हें ही अटेंशन मिल रही थी।
औरत समझ लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी महिला, अजय देवगन ने बचाया
अजय ने बताया कि कई बार दीपक महिला के गेटअप में जेंट्स वॉशरूम में घुस जाता था, तो सब हैरान रह जाते थे। एक बार तो वहां दूसरे आदमी चिल्ला पड़े। उन्हें लगा कि जेंट्स वॉशरूम में सच में एक लड़की घुस आई है। फिर दीपक डोबरियाल ने बताया कि एक लड़की जेंट्स के वॉशरूम में गलती से घुस गई थी। जब वह बाहर आई तो दीपक को देखकर हंस पड़ी और उन्हें जबरदस्ती लेडीज वॉशरूम में ले जाने लगी। चूंकि, दीपक महिला के गेटअप में थे, तो उस लड़की को लगा कि वह महिला हैं। तब अजय देवगन मदद को आए और उन्होंने दीपक डोबरियाल को अपनी ओर खींचते हुए कहा कि नहीं, नहीं, ये लड़का है।' यह किस्सा सुनकर सभी की हंसी छूट गई।
'सन ऑफ सरदार 2' की कास्ट और रिलीज डेट
'सन ऑफ सरदार 2' की बात करें, तो यह साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। पहले यह 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, पर अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन और दीपक डोबरियाल के अलावा रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, मुकुल देव, कुब्रा सैत और मृणाल ठाकुर हैं।
दीपक डोबरियाल 'सन ऑफ सरदार 2' में एक महिला के किरदार में हैं। अजय देवगन और रवि किशन ने बताया कि दीपक महिला के गेटअप में इतने खूबसूरत लग रहे थे और ऐसी एक्टिंग की थी कि हर कोई उन पर फिदा हो गया था। सेट पर सब लोग दीपक डोबरियाल को ही देखते रहते थे, और एक सरदार जी ने तो महिला बने दीपक डोबरियाल को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया था। यह जानकर कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह समेत नवजोत सिंह सिद्धू भी हैरान रह गए।
अजय देवगन ने सुनाया दीपक डोबरियाल का लेडीज वॉशरूम का किस्सा
फिर अजय देवगन ने दीपक डोबरियाल का वॉशरूम वाला किस्सा सुनाया। अजय ने बताया कि दीपक शूट के बाद भी कभी अपना गेटअप नहीं बदलते थे, और लड़कियों वाले गेटअप में ही रहते थे। वह फिल्म की पूरी टीम के साथ रेस्टोरेंट भी उसी गेटअप में गए थे। वहां भी सब दीपक को ही देख रहे थे, और उन्हें ही अटेंशन मिल रही थी।
औरत समझ लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी महिला, अजय देवगन ने बचाया
अजय ने बताया कि कई बार दीपक महिला के गेटअप में जेंट्स वॉशरूम में घुस जाता था, तो सब हैरान रह जाते थे। एक बार तो वहां दूसरे आदमी चिल्ला पड़े। उन्हें लगा कि जेंट्स वॉशरूम में सच में एक लड़की घुस आई है। फिर दीपक डोबरियाल ने बताया कि एक लड़की जेंट्स के वॉशरूम में गलती से घुस गई थी। जब वह बाहर आई तो दीपक को देखकर हंस पड़ी और उन्हें जबरदस्ती लेडीज वॉशरूम में ले जाने लगी। चूंकि, दीपक महिला के गेटअप में थे, तो उस लड़की को लगा कि वह महिला हैं। तब अजय देवगन मदद को आए और उन्होंने दीपक डोबरियाल को अपनी ओर खींचते हुए कहा कि नहीं, नहीं, ये लड़का है।' यह किस्सा सुनकर सभी की हंसी छूट गई।
'सन ऑफ सरदार 2' की कास्ट और रिलीज डेट
'सन ऑफ सरदार 2' की बात करें, तो यह साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। पहले यह 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, पर अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन और दीपक डोबरियाल के अलावा रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, मुकुल देव, कुब्रा सैत और मृणाल ठाकुर हैं।
You may also like
बिहार में नीतीश सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध : शंभू शरण पटेल
मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच निकाह मामले में तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फैसला
भारतीय टीम को लग सकता है चौथे टेस्ट में बड़ा झटका, जिम में ट्रेनिंग करते हुए स्टार खिलाड़ी चोटिल
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन निराशाजनक
सैयाारा: एक नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम