अपनी दिलकश आवाज और सोलफुल म्यूजिक के लिए फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। वो भी अपने संगीत के लिए नहीं, बल्कि मानवता की मिसाल कायम करने के लिए।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
You may also like

Delhi Lal Quila Blast: नियमों को ताक पर रखकर बेची जा रही हैं पुरानी कारें, बड़ी कंपनियां भी बरत रहीं हैं लापरवाही

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने छोड़ी पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

फिडे विश्व कप: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने डेनियल डुबोव के खिलाफ ड्रॉ खेला

(अपडेट)राजगढ़ः बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अदा शर्मा ने सिखाया 'कद्दू कोर वर्कआउट', बोलीं- 31 दिनों में दिखेगा बदलाव




