Next Story
Newszop

150 अश्लील चैट और कई सारे वीडियो... मोहसिन खान का मोबाइल देख पुलिस भी दंग, 2 और लड़कियों ने सुनाई आपबीती

Send Push
इंदौर: भोपाल के बाद अब इंदौर से भी लव जिहाद और यौन शोषण से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। शूटिंग कोच मोहसिन खान पर अब दो और युवतियों ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इस केस में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहवासियों ने प्रदर्शन करते हुए कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ दो और युवतियों ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। एससी-एसटी एक्ट की भी धाराएं बढ़ाई गई है। इससे पहले मोहसिन पर एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 2 पीड़िताएं पहुंची थानेगुरुवार शाम दो अन्य पीड़िताएं अन्नपूर्णा थाने पहुंचीं। युवतियों ने बताया कि उन्होंने राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग के लिए ड्रीम ओलंपिक अकादमी ज्वाइन की थी, जहां कोच मोहसिन ने एक के साथ दुष्कर्म और दूसरी के साथ छेड़छाड़ की। मामले में बजरंग दल की मदद से एफआईआर दर्ज कराई गई है। बजरंग दल के जिला प्रमुख अनिल पाटिल ने बताया की मोहसिन खान लंबे समय से युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका शोषण कर रहा था। उसके मोबाइल से 150 से ज्यादा अश्लील चैट और कई वीडियो मिले हैं। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के लोगों ने खोला मोर्चावहीं सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मोहसिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रहवासियों का कहना है कि जिस मकान में शूटिंग अकादमी चलाई जा रही थी, वहां छत पर अवैध रूप से पेंटहाउस बनाकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं की गईं। स्थानीय लोगों ने मकान मालिक पर भी कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम करेगा कार्रवाई रहवासी शिवानी पटेरिया ने बताया की बिना अनुमति के पेंटहाउस बनाकर वहां कोचिंग चलाई जा रही थी। मोहसिन को मकान किराए पर दिया गया और वहीं ये सब हो रहा था। मकान मालिक पर भी FIR होनी चाहिए। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पूरा मामला सामने आया है, तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए। इस पूरे मामले में नगर निगम ने भी संज्ञान लिया है। क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर पेंटहाउस की जांच करवाई जा रही है और यदि निर्माण अवैध पाया गया, तो उसे तोड़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशंका है कि मोहसिन खान से जुड़ी और भी पीड़िताएं सामने आ सकती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now