चातुर्मास का आरंभ आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से हो जाता है। इस बार आषाढ़ मास की एकादशी 6 जुलाई को है। इस एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु क्षीर सागर में चार महीने के लिए योग निद्रा के लिए चले जाते हैं। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में चातुर्मास में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। इन चार महीनों में पूजा पाठ जप तप करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आइए जानते है चातुर्मास कब खत्म होगा और इन 4 महीने क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। चातुर्मास में क्या करना चाहिएचातुर्मास में पूजा प्रार्थना, सत्संग, दान और यज्ञ तर्पण संयम और अपने इष्टदेव की पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस महीने आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। साथ ही मांगलिक कार्यों में खर्च करना चाहिए।चातुर्मास के दौरान सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके सबसे पहले सूर्यदेव को प्रणाम करना चाहिए इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करना चाहिए और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए।चातुर्मास में सात्विक भोजन ही खाना चाहिए और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान आदि करना चाहिए। साथ ही अन्न दान, दीपदान, वस्त्रदान, छाया दान आदि करना विशेष फलदायी रहता है। इस समय जितना हो सके मौन रहना चाहिए। संभव हो सके तो इस दौरानसाथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि चातुर्मास में जो लोग ब्रज की यात्रा करे हैं उन्हें विशेष लाभ मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि चातुर्मास में भगवान विष्णु ब्रज में आते हैं। चातुर्मास में भूलकर भी न करें ये काम चातुर्मास में भगवान विष्णु शयन करते हैं इसलिए शुभ काम जैसे विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन आदि 16 संस्कार करना वर्जित माना जाता है। साथ ही इस दौरान नीले और काले रंग के वस्त्र नहीं धारण करने चाहिए। इस दौरान हो सके को लाल, हरे, पीले और नारंगी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।चातुर्मास के दौरान अपनी वाणी से कोई भी ऐसे शब्द न निकाले जो जिससे लोगों को कष्ट पहुंचे। साथ ही कोई गलत कार्य या झूठ बोलना नहीं चाहिए।साथ ही चातुर्मास में बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए और क्रोध अहंकार आदि नहीं करना चाहिए। चातुर्मास में कौन करता है धरती का संचार चातुर्मास के दौरान जब भगवान विष्णु शयन करते हैं तो उस समय धरती का संचार भगवान शिव के अवतार रुद्र करते हैं। इन 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु धरती की बागडोर रुद्र देव के हाथों में देते हैं। बता दें कि चातुर्मास 6 जुलाई से आरंभ होगा और चातुर्मास का समापन 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा।
You may also like
बस्तर के सुदूर इलाके की अनोखी मल्लखंभ अकादमी में बसते हैं चैंपियन खिलाड़ी
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का चेन्नई में 18 जून से होगा आगाज, 27 तक होंगे मुकाबले
पाकिस्तान की पर्वतारोही नैला कियानी ने कंचनजंगा पर चढ़ाई कर रचा इतिहास
राज्यपाल डेका से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल से डेका भावसार फाउंडेशन के आंचलिक प्रमुख अभिषेक सिंह ने भेंट की