अगली ख़बर
Newszop

'5-4' ये फुटबॉल नहीं क्रिकेट मैच का स्कोर है, चार बल्लेबाज 0 पर हुए आउट, रणजी में दिखा अनोखा नजारा

Send Push
नई दिल्ली: भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्रा और केरल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केरल की टीम ने टॉस जीता और महाराष्ट्रा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान दो बार की रणजी चैंपियन टीम महाराष्ट्रा की हालत एकदम खराब दिखी। महाराष्ट्रा ने इस दौरान सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए।



ताश की पत्तों की तरह बिखर गई टॉप ऑर्डर

महाराष्ट्रा की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पहले ही ओवर में मट्टकंदथिल दिनेशन निधिश ने दो विकेट झटके और 0 के स्कोर पर महाराष्ट्रा के दो विकेट गिर गए। उन्होंने अपने ओवर में पृथ्वी शॉ और सिद्धेश वीर को आउट किया। पृथ्वी शॉ ने 4 और सिद्धेश वीर सिर्फ एक गेंद का सामना किया। इसके बाद अगले ओवर यानी कि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नेदुमानकुझी बेसिल ने अर्शिन कुलकर्णी को आउट किया और महाराष्ट्र का स्कोर 0 रन पर तीन विकेट हो गया।





स्कोरलाइन देख लग रहा था फुटबॉल मैच

ऐसा लग रहा था कि फैंस कोई क्रिकेट मैच नहीं बल्कि फुटबॉल का स्कोरलाइन देख रहे हो। मैदान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक चौका जड़ा तो टीम का खाता खुल सका। इसके बाद उन्होंने सिंगल लिया। इसके बाद चौथा ओवर करने के लिए फिर से नेदुमानकुझी बेसिल आए। नेदुमानकुझी बेसिल ने फिर से अपना कहर बरपाया। नेदुमानकुझी बेसिल ने महाराष्ट्रा के कप्तान अंकित बावने को आउट किया। टीम ने सिर्फ 5 रन पर अपने चार विकेट खो दिए। टीम का टॉप ऑर्डर किसी ताश की पत्तों की तरह बिखर गया।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें