स्टाइल मारने के मामले में सारी एक्ट्रेस बहुत माहिर हैं। लेकिन कुछ एक्ट्रेस का अंदाज ऐसा है कि वो बाकी सारी हसीनाओं का स्टाइल गेम पस्त कर जाती हैं। इस लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड की एक्ट्रेस का ही नाम शामिल नहीं है। अब पंजाबी एक्ट्रेस भी आए दिन जलवा दिखाती नजर आती हैं। कुछ का अंदाज तो ऐसा है कि वो अवॉर्ड जैसे इवेंट्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती हैं।
फिर फर्क नहीं पड़ा की इन्होंने क्या पहना हो। देसी से लेकर स्टाइलिश कपड़ों में वो आए दिन प्रूफ करती हैं कि वो भी किसी हसीना के कुछ कम नहीं हैं। कुछ पंजाबी एक्ट्रेस को तो अपने स्टाइल की वजह से ही 'नेशनल क्रश' का भी टैग मिल चुका है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस- किस का नाम शामिल है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@taniazworld, sonambajwa)
सोनम बाजवा का नहीं कोई मुकाबला
सोनम बाजवा आए दिन ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आती हैं। और, उनका स्टाइलिश अंदाज देख ही फैंस उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग दे चुके हैं। कभी बैकलेस, तो कभी बॉडी हग वाली ड्रेस पहनकर हसीना इंटरनेट पर छा जाती हैं। शॉर्ट ड्रेस पहनने में भी सोनम हिचक नहीं दिखातीं। स्टाइलिश के अलावा सोनम के लहंगे और साड़ी वाले देसी लुक भी देखते बनते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sonambajwa)
हिमांशी खुराना नहीं किसी से कम
33 साल की हिमांशी खुराना भी पंजाबी गानों और फिल्मों में अदाएं दिखाने के साथ स्टाइल मारना भी बहुत अच्छे से जानती हैं। इन तीनों फोटो में भी डीवा बिल्कुल अलग और दिलकश नजर आ रही हैं। हिमांशी के हर अटायर में कोई न कोई स्पेशल एलिमेंट जरूर जुड़ा होता है, जिससे उनकी खूबसूरती में चार- चांद लग जाते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@iamhimanshikhurana)
निमरत खैरा को भी देखें

एक्टिंग के साथ निमरत खैरा गाने भी बहुत अच्छे गा लेती हैं। और, साथ में उनका पहनावा भी बहुत खास है। एक से बढ़कर एक सुंदर और हैवी सूट पहनकर वो खूबसूरती दिखाती हैं। साथ ही गाउन और ड्रेस वाले लुक्स को भी निमरत ग्रेसफुली कैरी करती हैं। और, उनकी नेचुरल ब्यूटी के तो क्या ही कहने। फैंस को हसीना का पहनावा बहुत पसंद आता है।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@nimratkhairaofficial)
सरगुन मेहता जीतती हैं दिल
पंजाब इंडस्ट्री की जान सरगुन मेहता भी किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। उनका हर लुक स्टाइलिश होता है। फिर चाहे वो सूट और साड़ी ही क्यों न पहनें। इस फोटो में भी वो हॉल्टर नेकलाइन वाला सूट और सुंदर- सा स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनकर टशन दिखा रही हैं। इसके अलावा डीवा छोटे- छोटे कपड़े पहनकर भी ग्लैमरस रूप दिखाने में नंबर- 1 हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sargunmehta)
नीरू बाजवा भी ढाती हैं कहर
44 साल की नीरू बाजवा भी किसी हुस्न परी से कम नहीं हैं। कभी वो सूट- बूट पहनकर बॉस लेडी बन जाती है। तो कभी बॉडी सूट पहनकर ग्लैमर दिखा जाती हैं। इसके अलावा नीरू के गाउन और ड्रेसेस पर भी बहुत बारीक डीटेलिंग होती है। जिनमें नीरू की खूबसूरती देखते बनती है। तभी हसीना कई सालों से पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनी हुई हैं।
तानिया से भी नहीं हटेगी नजर

इन सारी हसीनाओं के अलावा तानिया भी एकदम मस्त अंदाज दिखाती हैं। हसीना को आए दिन वेस्टर्न कपड़ों में देखा जाता है। कभी छोटी- सी ड्रेस में वो खूबसूरती दिखाती हैं। तो कभी बॉडी फिटेड गाउन पहनकर सुपर ग्लैमरस रूप फ्लॉन्ट करती हैं।
तो यह थी पंजाब की 6 सबसे ज्यादा स्टाइलिश एक्ट्रेस। जिनका अंदाज देख फैंस आए दिन दीवाने हो जाते हैं। आप भी इन हसीनाओं के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
You may also like
पंजाब में पिछली सरकारों ने बेअदबी की घटनाओं पर एक्शन नहीं लिया : अमन अरोड़ा
शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर पिता ने भगवान को कहा शुक्रिया, रक्षा मंत्री से की बात
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 97वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन
भाजपा नेताओं को नहीं दिख रहे झारखंड में विकास के कार्य : सोनाल
राजगढ़ः खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की दो जगह कार्रवाई, दुकान से 33 बोरियों में रखा चावल जब्त,गोदाम सील