कैनबरा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर भारतीय पारी के 10वें ओवर में बारिश आई। बारिश नहीं रुकने की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया और मैच को बेनतीजा घोषित करना पड़ा। इससे पहले भी मैच में बारिश आई थी। भारत की पारी में जब 5 ओवर हुए तो बारिश आ गई थी। इसके बाद करीब 45 मिनट तक खेल रुका रहा।
18-18 ओवर का कर दिया गया मैच
पहली बार बारिश आई तो खेल दोबारा शुरू हो गया था। भारतीय समय अनुसार जब तीन बजे मैच शुरू हुआ तो इसे 18-18 ओवर का कर दिया गया। ब्रेक 45 मिनट का ही था, इसके बाद भी मैच को 4 ओवर कम कर दिया गया। बारिश के बाद जब नए नियम बताए गए तो पावरप्ले 5.2 ओवर का कर दिया गया। गेंदबाजों के लिए भी नए नियम थे। तीन गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा चार-चार ओवर डाल सकते थे और बाकी दो गेंदबाज तीन-तीन ओवर ही फेंक सकते थे।
चार ओवर क्यों कट गए
करीब 45 मिनट का ब्रेक होने के बाद भी मैच के 4 ओवर क्यों कम कर दिए गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि फ्लडलाइट के बंद होने का समय ही ओवर कम करने का कारण बना। फिंच ने समझाया, 'स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक स्टेडियम की लाइटें अपने आप बंद हो जानी चाहिए क्योंकि यह इलाका रिहायशी है।'
31 को होगा दूसरा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में अभी बरसात है। वनडे सीरीज के पहले मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम से निकला था। यही वजह है कि आने वाले मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
18-18 ओवर का कर दिया गया मैच
पहली बार बारिश आई तो खेल दोबारा शुरू हो गया था। भारतीय समय अनुसार जब तीन बजे मैच शुरू हुआ तो इसे 18-18 ओवर का कर दिया गया। ब्रेक 45 मिनट का ही था, इसके बाद भी मैच को 4 ओवर कम कर दिया गया। बारिश के बाद जब नए नियम बताए गए तो पावरप्ले 5.2 ओवर का कर दिया गया। गेंदबाजों के लिए भी नए नियम थे। तीन गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा चार-चार ओवर डाल सकते थे और बाकी दो गेंदबाज तीन-तीन ओवर ही फेंक सकते थे।
चार ओवर क्यों कट गए
करीब 45 मिनट का ब्रेक होने के बाद भी मैच के 4 ओवर क्यों कम कर दिए गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि फ्लडलाइट के बंद होने का समय ही ओवर कम करने का कारण बना। फिंच ने समझाया, 'स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक स्टेडियम की लाइटें अपने आप बंद हो जानी चाहिए क्योंकि यह इलाका रिहायशी है।'
31 को होगा दूसरा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में अभी बरसात है। वनडे सीरीज के पहले मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम से निकला था। यही वजह है कि आने वाले मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
You may also like

भारत को करना होगा प्रलयकारी हाइड्रोन बम का परीक्षण... अमेरिका 33 साल बाद करने जा रहा न्यूक्लियर टेस्ट, दिल्ली के लिए मौका?

बच्चेˈ को ताना मारते रहने पर क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव﹒

Video: लड़के के था कान में दर्द, जब डॉक्टर ने किया चेक तो जो मिला उसे देख उड़ गए होश, वीडियो वायरल

तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन को पाल रहा पाकिस्तान, पेशावर में मारा गया ISIS का टॉप कमांडर, मुनीर की खुली पोल

अमेरिकी की Donald Trump सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, प्रवासी श्रमिकों पर पड़ेगा प्रभाव




