सैन डिएगो (कैलिफोर्निया)
सैन डिएगो सिर्फ एक खूबसूरत तटीय शहर ही नहीं है, बल्कि भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे बजट फ्रेंडली शहरों में से एक भी है। यहां ट्यूशन फीस और रहने-खाने का खर्च भी कम है। सैन डिएगो में औसतन ट्यूशन फीस 12.23 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का एक महीने का खर्च 1.2 लाख से 2 लाख रुपये के बीच है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन डिएगो, सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी और एशफॉर्ड यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान यहां हैं। (Pexels)
बाल्टीमोर (मैरीलैंड)
मैरीलैंड राज्य का बाल्टीमोर शहर किफायती होने के साथ-साथ अकेडमिक रूप से भी काफी अच्छा है। ये भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अच्छा शहर है, क्योंकि यहां उन्हें जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ बाल्टीमोर जैसे टॉप संस्थानों में पढ़ने को मिलेगा। यहां औसतन सालाना ट्यूशन फीस 17 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का मासिक खर्च 60 हजार से 1.5 लाख रुपये महीना है। (Pexels)
अटलांटा (जॉर्जिया)

अटलांटा दुनियाभर में स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा शहर है, जो काफी ज्यादा किफायती भी है। जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे टॉप संस्थान इसी शहर में हैं। यहां का जॉब मार्केट भी काफी अच्छा है, जिससे ग्रेजुएशन के बाद आसानी से स्टूडेंट्स को जॉब भी मिल जाती है। अटलांटा में औसतन ट्यूशन फीस 21.43 लाख रुपये है। रहने-खाने का एक महीने का खर्च 95 हजार से 1.7 लाख रुपये के बीच है। (Pexels)
फिलाडेल्फिया (पेंसिल्वेनिया)

फिलाडेल्फिया को अक्सर 'यूनिवर्सिटी सिटी' कहा जाता है। ये शहर भारतीय छात्रों को किफायती दामों पर हाई-क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराता है। यहां पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी और टेम्पल यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान मौजूद हैं। फिलाडेल्फिया में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 23.64 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का खर्च 60 हजार से 1 लाख रुपये के बीच है। (Pexels)
ह्यूस्टन (टेक्सास)
ह्यूस्टन भारतीय छात्रों को कई तरह के अवसर प्रदान करता है। ये शहर काफी ज्यादा किफायती भी है। ह्यूस्टन में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 23.57 लाख रुपये है, जबकि एक महीने के रहने-खाने का खर्च 80 हजार से 1.5 लाख रुपये महीने के बीच है। नॉर्थ अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन डाउनटाउन जैसे टॉप संस्थान यहां हैं, जहां हजारों विदेशी स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। (Pexels)
You may also like
द हंड्रेड: वेल्श फायर ने बर्मिंघम फीनिक्स को दी शिकस्त, प्लेऑफ़ उम्मीदें बरकरार
Where Is Jagdeep Dhankhar: इस्तीफा देने के बाद कहां हैं पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़?, सामने आई ये खास जानकारी; जानिए आजकल क्या कर रहे
दुखी लोगों के साथ सोकर सुकून देती है उन्हें ये महिला, एक घंटे के लेती है इतने रुपए
फिर दौड़ेगा बजाज का ई-चेतक, अटकी हुई डिलीवरी दोबारा शुरू!
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन अब दो जिलों को दी बड़ी सौगात