अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने दिखाया ऋषभ पंत वाला अंदाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Send Push
अहमदाबाद: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार फिफ्टी लगाई। अपने अर्धशतक को पूरा करने के लिए जुरेल सिर्फ 91 गेंद का सामना किया। टेस्ट क्रिकेट में जुरेल का यह दूसरा अर्धशतक है। ध्रुव जुरेल की फिफ्टी के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर पर भी 300 रनों के पार पहुंच गया। जुरेल को इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रविंद्र जडेजा का भी बेहतरीन साथ मिला।



बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह जुरेल को मुख्य विकेटकीपर की भूमिका मिली है। ऐसे में जुरेल ने भी टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। पहले विकेटकीपिंग में दमदार खेल दिखाने के बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने ऋषभ पंत के अंदाज में चौके-छक्के की बारिश करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें