Next Story
Newszop

उसकी लाइफ से... सुनीता आहूजा का शादी में चीटिंग पर पुराना इंटरव्यू वायरल, कभी गोविंदा ने भी तोड़ दी थी सगाई

Send Push
गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दावा किया जा रहा है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। इसी बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी में आईं चुनौतियों के साथ-साथ गोविंदा संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की थी।



सुनीता आहूजा ने 'हॉटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह और गोविंदा एक-दूसरे को कैसे बुलाते हैं। उन्होंने शादी में धोखे पर भी अपने विचार रखे थे। हालांकि, सुनीता ने वो सब बातें एक अलग नजरिए से कही थीं, पर अब एक बार फिर तलाक की चर्चा के बीच उनका वो इंटरव्यू सुर्खियों में है।



सुनीता बोली थीं- ऐसा नहीं लगता कि हम पति-पत्नी, गालियां बातचीत का हिस्सा

सुनीता आहूजा ने कहा था, 'मुझे अब भी ऐसा नहीं लगता कि हम (गोविंदा और सुनीता आहूजा) पति-पत्नी हैं। मैं अब भी उसे 'अबे' कहकर बुलाती हूं और वह भी मुझे इसी तरह बुलाता है। हम एक-दूसरे से इसी तरह बात करते हैं। गली-गलोच हमारी बातचीत का एक हिस्सा है। मैं कभी-कभी उससे पूछती हूं, 'क्या तुम मेरे पति हो?' मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि तुम मेरे पति हो।'



image

शादी में चीटिंग पर यह बोली थीं सुनीता, महिलाओं को दी थी सलाह

सुनीता आहूजा ने फिर शादी में चीटिंग करने वाले मर्दों पर भी बात की थी, और महिलाओं को सलाह देते हुए कहा था, 'मैं हाथ जोड़कर पब्लिक में बोलती हूं लड़कियों और बीवियों को कि जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को ये मत बोलना कि मेरा बॉयफ्रेंड या मेरा पति कुछ करता नहीं। अगर वो करने लगा तो तो इतनी बुरी तरह ह*** है ना कि निकलते-निकलते दो साल लग जाएंगे। आप लाइफ से निकल जाओगे, लेकिन वो आइटम निकलती नहीं है।'





सुनीता ने कहा था- किसी स्टार की पत्नी बनना बेकार

इससे पहले सुनीता ने साल 2021 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में कहा था गोविंदा ही नहीं, किसी भी स्टार की पत्नी बनना बेकार है। दरअसल, सुनीता से तब पूछा गया था कि शादी के बाद किस तरह की चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जवाब में तब सुनीता ने कहा था, 'गोविंदा क्या, किसी भी स्टार की पत्नी बनना एकदम बकवास है। आपको एक एक्टर की पत्नी बनने के लिए काफी स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।'







जब गोविंदा बोले- मैंने नीलम से शादी के लिए सुनीता से सगाई तोड़ दी

सुनीता आहूजा जब 15 साल की थीं, तभी गोविंदा से प्यार हो गया था। दोनों ने साल 1987 में शादी की और दो बच्चों के पैरेंट्स बने। वहीं साल 1990 में गोविंदा ने 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने नीलम कोठारी से शादी करने के लिए सुनीता से अपनी सगाई तोड़ दी थी। एक्टर के मुताबिक, उन्होंने तब सुनीता से कहा था कि वह उन्हें छोड़ दें। हालांकि, कुछ दिन बाद सुनीता आहूजा ने गोविंदा को फोन करके शादी के लिए राजी किया था।

Loving Newspoint? Download the app now