Next Story
Newszop

यूपी में अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं, आबकारी विभाग ने शिकंजा ही कस दिया

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी में लिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं है। योगी सरकार के निर्देश पर आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। इस साल में अब तक की गई कार्रवाई इसके साक्षात प्रमाण हैं। प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून महीने तक अवैध शराब से जुड़े कुल 29,784 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 7.72 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।



आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि अवैध कारोबार में लिप्त 5,559 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 1,075 को जेल भेजा गया है। साथ ही 35 वाहन जब्त किए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 6 जून से 20 जून तक 15 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया है।



इस दौरान 5,079 मुकदमे दर्ज किए गए है। जिसमें 1,42,401 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस अभियान के तहत 924 अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं। जबकि 189 अपराधियों को जेल हुई है। इस अभियान के जरिये इस काम में शामिल 3 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।



आबकारी मंत्री ने बताया कि पिछले वित्तीय साल 2024-25 के मुकाबले इस बार विभाग की कार्रवाई ज्यादा प्रभावी रही है। उस समय 27,276 मुकदमे दर्ज हुए थे। जबकि 7.38 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। साथ ही 6,426 अपराधियों को गिरफ्तार और 2,062 को जेल भेजा गया था। वहीं, 50 वाहन जब्त किए गए थे। इतना ही नहीं, राजस्व वसूली में भी रिकॉर्ड सफलता मिली है।



मंत्री ने बताया कि जून में आबकारी विभाग ने 4,458.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1,027 करोड़ रुपये (लगभग 30%) ज्यादा है। वहीं अप्रैल से जून की तिमाही में 14,229 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का 98.8 प्रतिशत है।

Loving Newspoint? Download the app now