नवी मुंबई : केंद्रीय एजेंसी डीआरआई ने ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के तहत न्हावा शेवा के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से पाकिस्तानी माल से भरे 39 कंटेनर जब्त किए हैं। इन कंटेनरों में करीब 1,115 मेट्रिक टन माल मौजूद था, जिसकी बाजार कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने मामले में एक व्यक्ति को भी अरेस्ट किया है, जबकि बाकी अन्य लोगों की जांच जारी है।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीधे तौर पर आयात और निर्यात पर पिछले कुछ वर्षों से पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग दुबई के रास्ते पाकिस्तानी माल भारत मंगवाते थे। इस पर भारत सरकार करीब 200% कस्टम ड्यूटी लगाती थी।
पहलगाम हमले के बाद लगी है पाबंदीपहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी उत्पादों के आयात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। 2 मई 2025 से पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान को भारत में किसी तीसरे देश के रास्ते भी लाने की अनुमति नहीं थी।
दुबई के रास्ते भारत भेजी गई थी खजूर पकड़े गए कंटेनरों में सूखे खजूर पाए गए। पाकिस्तानी खजूर पर यूएई का लेबल लगाया गया था। जांच में पता चला कि ये खजूर पाकिस्तानी है। यह माल पाकिस्तान के कराची पोर्ट से पहले दुबई के जाबेली अली पोर्ट लाया गया और वहां से भारत भेज दिया गया। जांच में पाकिस्तानी कंपनियों और भारतीय नागरिकों के बीच पैसों के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीधे तौर पर आयात और निर्यात पर पिछले कुछ वर्षों से पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग दुबई के रास्ते पाकिस्तानी माल भारत मंगवाते थे। इस पर भारत सरकार करीब 200% कस्टम ड्यूटी लगाती थी।
पहलगाम हमले के बाद लगी है पाबंदीपहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी उत्पादों के आयात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। 2 मई 2025 से पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान को भारत में किसी तीसरे देश के रास्ते भी लाने की अनुमति नहीं थी।
दुबई के रास्ते भारत भेजी गई थी खजूर पकड़े गए कंटेनरों में सूखे खजूर पाए गए। पाकिस्तानी खजूर पर यूएई का लेबल लगाया गया था। जांच में पता चला कि ये खजूर पाकिस्तानी है। यह माल पाकिस्तान के कराची पोर्ट से पहले दुबई के जाबेली अली पोर्ट लाया गया और वहां से भारत भेज दिया गया। जांच में पाकिस्तानी कंपनियों और भारतीय नागरिकों के बीच पैसों के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।
You may also like
बाघों की मौत मामले में कर्नाटक सरकार ने तीन वन अधिकारियों को 'अनिवार्य' छुट्टी पर भेजा
चमक रहे हैं भाग्य के सितारे 01 जुलाई को इन राशियो के जातकों को होगा लाभ
LMGI पुरस्कार 2025: सिनर्स और द स्टूडियो प्रमुख नामांकित
रील्स की दीवानगी में महिला ने खोया अपना पति,यहां पढ़ें- हाउसवाइफ से सोशल मीडिया स्टार बनने की दर्दनाक कहानी
इंदौर हाईकोर्ट के निर्देश- इंदौर के 75 छात्रों के लिए दोबारा होगी नीट यूजी की परीक्षा