Next Story
Newszop

राजस्थान: इन यंग IAS ऑफिसर को सरकार ने दी पोस्टिंग, जानिए शुरुआती कामकाज, कहां करेंगे ये अफसर

Send Push
जयपुर: आईएएस की बड़ी ट्रांसफर लिस्ट आना अभी बाकी है लेकिन पोस्टिंग की एक छोटी सी लिस्ट कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है। राज्य सरकार ने शनिवार 19 जुलाई को भारतीय प्रशासनिक सेवा 12 अफसरों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें 2 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है जबकि 10 आईएएस अफसरों को पहली बार पोस्टिंग दी गई है। ट्रांसफर होने वाले दोनों आईएएस अफसर 2022 बैच के हैं। जबकि पहली पोस्टिंग पाने वाले 10 आईएएस अफसर वर्ष 2023 बैच के हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद राज्य सरकार ने इन्हें उपखंड अधिकारी के रूप में जॉइनिंग दी है।2022 बैच के यशार्थ शेखर को अलवर से बाड़मेर एसडीएम लगाया गया है जबकि सोनिका कुमारी को गिर्वा (उदयपुर) से उदयपुर स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है।



इन 10 आईएएस अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग



1. राहुल श्रीवास्तव - राहुल श्रीवास्तव पटना (बिहार) के रहने वाले हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की थी। बीटेक डिग्री होल्डर राहुल श्रीवास्तव को बाली (पाली) का एसडीएम लगाया गया है।





2. भारत जय प्रकाश मीणा - आईएएस भरत जय प्रकाश मीणा गंगापुर सिटी (राजस्थान) के रहने वाले हैं। सिविल सेवा परीक्षा के पहले प्रयास में उन्हें 624 वीं रैंक मिली थी जिसमें वे आईआरएस बने थे। दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया 85 वीं रैंक हासिल की और राजस्थान कैडर के आईएएस बन गए। भारत जयप्रकाश मीना को सूरतगढ़ (गंगानगर) का एसडीएम लगाया गया है।





3. अवुला साई कृष्णा - आईएएस अवुला साई कृष्ण तेलंगाना के रहने वाले हैं। सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 94 वीं रैंक हासिल की थी। राज्य सरकार ने उन्हें गिर्वा (उदयपुर) का एसडीएम बनाया है।



4. रजत यादव - यंग आईएएस रजत यादव सिद्धार्थ नगर यूपी के रहने वाले हैं। पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया था। अपनी रैंक सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। तीसरे प्रयास में उन्होंने 111 वीं रैंक हासिल की थी। सरकार ने उन्हें किशनगढ़ (अजमेर) का एसडीएम बनाया है।



5. महिमा कसाना - महिमा कसाना गाजियाबाद जिले की रहने वाली है। यूपीएससी में ऑल इंडिया 141 रैंक हासिल की थी। अब राज्य सरकार ने बीकानेर उत्तर का एसडीएम लगाया है।



6. सोनू कुमारी - सोनू कुमारी राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली है। पहले ही प्रयास में झुंझुनूं की इस बेटी ने 208 वीं रैंक हासिल की थी। अब सरकार ने उन्हें पाली का एसडीएम लगाया है।



7. अक्षत कुमार सिंह - आईएएस अक्षत कुमार सिंह बुलंदशहर यूपी के रहने वाले हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 489 रैंक हासिल करते हुए आईपीएस की नौकरी हासिल की थी। अगले साल फिर एग्जाम दिया और 428 वीं रैंक के साथ फिर से आईएएस बन गए। सरकार ने उन्हें भीलवाड़ा का एसडीएम लगाया है।



8. नयन गौतम - आईएएस नयन गौतम अलीगढ यूपी के रहने वाले हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 437 वीं रैंक हासिल की थी। सरकार ने उन्हें गंगानगर का एसडीएम बनाकर पहली पोस्टिंग दी है।



9. माधव भारद्वाज - आईएएस माधव भारद्वाज मसूरी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। धर्मनगरी निवासी माधव ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक किया और 536 वीं रैंक के साथ आईएएस बने। राज्य सरकार ने उन्हें पहली पोस्टिंग के तहत अलवर का एसडीएम बनाया है।



10. गरिमा नरूला - गरिमा नरूला उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली है। पहले ही प्रयास में गरिमा ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्लियर किया और ऑल इंडिया 39 वीं रैंक हासिल की। गरिमा को तेलंगाना कैडर अलॉट हुआ था लेकिन राजस्थान कैडर के आईएएस के साथ विवाह करने के उपरांत उनको राजस्थान कैडर अलॉट किया गया। राज्य सरकार ने उन्हें अजमेर का एसडीएम बनाया है।

Loving Newspoint? Download the app now