ऐसे में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो से हैक सीखने के बाद आप ‘फलों के राजा’ आम को बिना किसी मुश्किल के आसानी से तोड़ पाएंगे और वह जमीन में गिरने के बजाय सीधा आपके हाथ में आएगा। जिससे आप उसे टोकरी में रख पाएंगे। लेकिन इस हैक के लिए आपके पास एक पुरानी पानी की बोतल होना जरूरी है। तभी आप इस जुगाड़ से आम को तोड़ पाएंगे।
आम आसानी से तोड़ने का जुगाड़…
आम तोड़ने के लिए इस वीडियो में बंदे ने एक डंडे और पानी की बोतल का यूज किया है। इस जुगाड़ से आम तोड़ने के लिए आपको सबसे पहले 15 से 20 रुपये में आने वाली पानी की बोतल लेनी है और उसमें नीचे की तरफ एक हल्का बड़ा कट लगाना है। फिर उस बोतल के ढक्कन में डंडा फिट करके उसे एक रस्सी से खूब कस कर बांध लेना है।
बस इसके बाद उस डंडे को लेकर आपको आम के पेड़ की ओर जाना है और उसमें आम फंसा कर नीचे लाना है। 12 सेकंड के इस वायरल वीडियो में भी शख्स को यहीं करते देखा जा सकता है। जो इस जुगाड़ से बड़ी ही आसानी से आम के पेड़ से फल तोड़ लेता है।
मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज...
हम तो इसे सालों से यूज कर रहे…

आम तोड़ने के इस सिंपल हैक को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वह सालों से इस हैक का यूज कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने माना कि उन्हें पहली बार ऐसे किसी हैक के बारे में पता लगा है। एक यूजर ने जहां इस जुगाड़ को टेक्नोलॉजिया बताया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैं बताना तो नहीं चाहता, लेकिन इस हैक को मैं सालों से यूज कर रहा हूं।