अररिया: ऑटो किराया को लेकर ऑटो चालक ने एक यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया। फिर चालक की मानवीय संवेदना जगी और उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। जिसके बाद यात्री को घायल अवस्था में अपने ऑटो में लादकर सदर अस्पताल लाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने यात्री सुभान को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी खोजते-खोजते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आरोपी चालक को रोककर जोकीहाट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो चालक मरगूब को हिरासत में ले लिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र के गोगरा चौक की घटना है।
किराए के झगड़े में यात्री का मर्डरसदर अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई सिकंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका भाई सुभान मरगूब के ऑटो की सवारी किया था। पैसे नहीं रहने के कारण दो सौ रुपए के बदले में अपना मोबाइल दे दिया था। उन्होंने बताया कि सुभान पैसे देकर उसी मोबाइल को वापस लेना चाह रहा था। लेकिन मरगूब मोबाइल के बदले में पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और इसी क्रम में मरगूब ने सुभान को चाकू मार दिया और फिर घायल अवस्था में उसको लेकर अपने ऑटो से निकल गया। सूचना के बाद काफी खोजबीन और पीछा करने के बाद सदर अस्पताल में पकड़ाया।
ऑटो ड्राइवर ने चाकू मारने से किया इंकारवहीं, आरोपी ऑटो चालक मरगूब ने बताया कि सुभान नशा का आदी था और हमेशा परेशान करता रहता था। रात में भी वो घर पर आया था, जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी। सुबह में भी गोगरा चौक पर आकर विवाद करने लगा और उसको समझाया लेकिन उलझता गया। ऑटो को गायब कर देने की धमकी देने लगा। उन्होंने कहा कि किराया का पैसा देकर मोबाइल ले लेने के लिए हमेशा उसे और उसके भाई को कहा। उन्होंने चाकू मारने की बात से इंकार करते हुए कहा कि झगड़े के क्रम में धक्का देने से वो गिर गया और शराब की बोतल की कांच के धंस जाने के कारण वो घायल हुआ था।
पुलिस कर रही मामले की जांचउधर, मौके पर पहुंचे जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक और चालक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है।
किराए के झगड़े में यात्री का मर्डरसदर अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई सिकंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका भाई सुभान मरगूब के ऑटो की सवारी किया था। पैसे नहीं रहने के कारण दो सौ रुपए के बदले में अपना मोबाइल दे दिया था। उन्होंने बताया कि सुभान पैसे देकर उसी मोबाइल को वापस लेना चाह रहा था। लेकिन मरगूब मोबाइल के बदले में पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और इसी क्रम में मरगूब ने सुभान को चाकू मार दिया और फिर घायल अवस्था में उसको लेकर अपने ऑटो से निकल गया। सूचना के बाद काफी खोजबीन और पीछा करने के बाद सदर अस्पताल में पकड़ाया।
ऑटो ड्राइवर ने चाकू मारने से किया इंकारवहीं, आरोपी ऑटो चालक मरगूब ने बताया कि सुभान नशा का आदी था और हमेशा परेशान करता रहता था। रात में भी वो घर पर आया था, जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी। सुबह में भी गोगरा चौक पर आकर विवाद करने लगा और उसको समझाया लेकिन उलझता गया। ऑटो को गायब कर देने की धमकी देने लगा। उन्होंने कहा कि किराया का पैसा देकर मोबाइल ले लेने के लिए हमेशा उसे और उसके भाई को कहा। उन्होंने चाकू मारने की बात से इंकार करते हुए कहा कि झगड़े के क्रम में धक्का देने से वो गिर गया और शराब की बोतल की कांच के धंस जाने के कारण वो घायल हुआ था।
पुलिस कर रही मामले की जांचउधर, मौके पर पहुंचे जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक और चालक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है।
You may also like
Travel Tips: डांडिया कार्यक्रम के लिए त्रिशला फार्महाउस बनेगा बेहतर विकल्प, कम बजट में मिलेंगी कई सुविधाएं
Teacher Vacancy 2025: युवाओं को नवरात्रि का तोहफा! यहां टीचर की 13000 से ज्यादा भर्ती जल्द, मंत्री ने दी सूचना
SSC CAPF Recruitment 2025: 3000 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी
देशभर में नवरात्रि की धूम, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु
रावण जलेगा, पर 'सोनम' नहीं....! हाई कोर्ट ने लगाई 'Sonam Raghuvanshi' पुतला दहन पर रोक