Top News
Next Story
Newszop

सूखी नहर में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन की मौत, लखनऊ और बाराबंकी के बीच सीमा विवाद में उलझा मामला

Send Push
जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: राजधानी लखनऊ के शारदा कैनाल में दुर्लभ प्रजाति की गंगा डॉल्फिन का शव पाया गया। सूखी नहर में डॉल्फिन की मौत के बाद मामला सीमा विवाद में उलझा रहा। लखनऊ टीम के ना आने पर बाराबंकी देवा रेंज के अफसरों ने डॉल्फिन की बॉडी को कब्जे में लिया है। मादा डॉल्फिन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं डीएफओ आकाश दीप बाधवान ने गुरुवार को विशेषज्ञों की टीम बुला कर नर डॉल्फिन को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से बाराबंकी की ओर निकली शारदा नहर में बुधवार को गंगा डॉल्फिन का शव देखा गया था। काफी इंतजार के बाद लखनऊ वन विभाग से कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों की सूचना पर माती चौकी इंचार्ज ने देवा रेंज वन विभाग को मृत डॉल्फिन की जानकारी दी। वहीं बताया जा रहा कि बीते कई दिनों से नहर में डॉल्फिन देखी जा रही थी, लेकिन लखनऊ वन विभाग के अफसरों संज्ञान नहीं लिया। सीमा विवाद में उलझा मामलास्थानीय लोगों ने बताया कि शारदा नहर में डॉल्फिन का शव काफी देर तक पड़ा रहा, जो मामला लखनऊ और देवा रेंज की सीमा विवाद में उलझा रहा। वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि लखनऊ डिविजन में आने वाले कुकरैल रेंज के चिनहट सेक्शन में 140 किलोमीटर चैनेज पर (माती पुल के निकट) डॉल्फिन का शव देखा गया था। जो कि 134.08 से 162 डिविजन लखनऊ क्षेत्र में आता है। लखनऊ टीम के न आने पर डॉल्फिन का शव कब्जे में लेकर देवा रेंज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 4 फिट लंबी 70 किलो वजनी मादा डॉल्फिन की मौतइंदिरा बैराज से निकली शारदा कैनाल में पानी न होने से सुखी नहर में डॉल्फिन ने दम तोड़ने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग के विशेषज्ञों शैलेंद्र सिंह के मुताबिक मृत पाई गई मादा डॉल्फिन 4 फिट लंबी और करीब 70 किलो वजन है। हालांकि इसकी मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद स्पष्ट हो सकेगा। एक्सपर्ट की मदद से दूसरी डॉल्फिन रेस्क्यूडीएफओ आकाश दीप बाधवान ने बताया कि लखनऊ से डॉल्फिन विशेषज्ञ को बुलाया गया है। मृत हुई डॉल्फिन के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। डीएफओ ने बताया कि सभी तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं वन विभाग ने TSA टीम के साथ 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद दूसरी डॉल्फिन को नहर से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। TSA (Turtle Survival Alliance) के निदेशक डॉ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू की गई मादा डॉल्फिन की लंबाई 6 फिट है जिसका वजन करीब 90 किलोग्राम है। देवा रेंज वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह, रेंजर कमलेश कुमार रेंजर, डिप्टी रेंजर प्रशांत कुमार, मनोज यादव, तेज प्रकाश वर्मा रेस्क्यू टीम में शामिल रहे।
Loving Newspoint? Download the app now