नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इधर के दिनों में लगातार नई पीढ़ी की चर्चा कर रहे हैं। बिहार चुनाव में भी उन्होंने जेन जी से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। इसी क्रम में सोमवार को वह नई पीढ़ी के कुछ बच्चों से कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान जाति अधारित आरक्षण के एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि देश के संसाधनों पर समाज के हर वर्ग का आबादी के हिसाब से हक मिले जिसकी कांग्रेस पार्टी वकालत कर रही है।
हंसते हंसते गंभीर सवालों के दिए जवाबकांग्रेस ने सोमवार को 10 मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें बच्चों से बात करते हुए राहुल गांधी हल्के मूड में नजर आए। बच्चों ने हंसते हंसते उनसे गंभीर सवाल किए। पहला सवाल राजनीति को लेकर था। राहुल गांधी ने कहा कि वह सिर्फ अपना अनुभव शेयर करेंगे। उन्होंने कहा किराजनीति में दायित्व और ईमानदारी की बहुत जरूरत है। राजनीति को सभी डर्टी गेम बोलते हैं....लेकिन वास्तव में यह कठिन काम है। वास्तविक काम है।
रिजर्वेशन पर क्या कहा?एक बच्ची ने सवाल किया कि बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करती है, कांग्रेस एससी/एसटी और रिजर्वेशन की बात करती है, हमें क्या करना चाहिए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस SC/ST रिजर्वेशन की बात नहीं करती। कांग्रेस कह रही है कि जो हिंदुस्तान का धन है, उसे ईमानदारी से बांटा जाए। अगर आप दलित हो, ओबीसी हो, आप मुसलमान हो, ईबीसी हो, आदिवासी हो, आप सबको बराबर अवसर मिलना चाहिए। ये न हो कि दो परसेंट को सारा का सारा धन मिल रहा है, और बाकी लोग चिल्ला रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि अगर आप कहते हैं कि मैं आदिवासियों के लिए हक में लड़ता हूं तो आप कह सकते हैं कि वो हमें (कांग्रेस) को वोट करते हैं। आप इसे वोट बैंक नहीं कहेंगे। इसे ऐसे कह सकते हैं कि आप किसके (हक) लिए काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि वोट बैंक शब्द सुनना मीडिया में अच्छा लगता होगा लेकिन असल वजह ये है कि जब आप किसी के हक के लिए काम करते हैं वही राजनीति है।
बिहार चुनाव के सवाल पर कही ये बातएक सवाल था कि आप 2012 में कई बिजनेस टाइकून को लेकर कश्मीर गए थे और कहा था कि आप कश्मीर में बिजनेस लाना चाहते हैं, बिहार के लिए ऐसा कोई प्लान है आपके पास?
बिहार चुनाव को लेकर इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मैं आज पांच बिजनेस मैन को लेकर बिहार जाऊं तो राज्य सरकार बिजनेस को खत्म कर देगी। 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। उन्होंने बिहार को खत्म कर दिया, बिहार में एजुकेशन सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। एजुकेशन न के बराबर है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में युवा एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन सरकार को कंट्रोल करने वाले पेपर लीक कर देते हैं। अपने लोगों को पेपर दे देते हैं। यूनिवर्सिटीज में RSS के चांसलर बैठा देते हैं जिन्होंने एजुकेशन के बेसिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है। ऐसे भी प्रोफेसर हैं जो फिजिक्स पढ़ा रहे हैं लेकिन उन्हें फिजिक्स ही नहीं मालूम। जो बायोलॉजी पढ़ा रहे हैं उन्हें बायोलॉजी नहीं मालूम। हेल्थकेयर का सिस्टम भी खत्म कर दिया है। बिहार में हेल्थकेयर सिस्टम का प्राइवेटाइजेशन कर दिया है। दिल्ली एम्स में फ्लाईओवर के नीचे बिहार के बहुत से मरीज मिल जाएंगे, जो इलाज के लिए दिल्ली आते हैं, क्योंकि बिहार में उनका ट्रीटमेंट नहीं हो सकता।
हंसते हंसते गंभीर सवालों के दिए जवाबकांग्रेस ने सोमवार को 10 मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें बच्चों से बात करते हुए राहुल गांधी हल्के मूड में नजर आए। बच्चों ने हंसते हंसते उनसे गंभीर सवाल किए। पहला सवाल राजनीति को लेकर था। राहुल गांधी ने कहा कि वह सिर्फ अपना अनुभव शेयर करेंगे। उन्होंने कहा किराजनीति में दायित्व और ईमानदारी की बहुत जरूरत है। राजनीति को सभी डर्टी गेम बोलते हैं....लेकिन वास्तव में यह कठिन काम है। वास्तविक काम है।
रिजर्वेशन पर क्या कहा?एक बच्ची ने सवाल किया कि बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करती है, कांग्रेस एससी/एसटी और रिजर्वेशन की बात करती है, हमें क्या करना चाहिए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस SC/ST रिजर्वेशन की बात नहीं करती। कांग्रेस कह रही है कि जो हिंदुस्तान का धन है, उसे ईमानदारी से बांटा जाए। अगर आप दलित हो, ओबीसी हो, आप मुसलमान हो, ईबीसी हो, आदिवासी हो, आप सबको बराबर अवसर मिलना चाहिए। ये न हो कि दो परसेंट को सारा का सारा धन मिल रहा है, और बाकी लोग चिल्ला रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि अगर आप कहते हैं कि मैं आदिवासियों के लिए हक में लड़ता हूं तो आप कह सकते हैं कि वो हमें (कांग्रेस) को वोट करते हैं। आप इसे वोट बैंक नहीं कहेंगे। इसे ऐसे कह सकते हैं कि आप किसके (हक) लिए काम कर रहे हैं।
Rahul is Gen Z’s bro, fr fr!
— Congress (@INCIndia) November 10, 2025
Catch this super fun convo between LoP Shri @RahulGandhi and India’s Gen Z squad. 😎pic.twitter.com/f8mUPgv9aq
राहुल गांधी ने कहा कि वोट बैंक शब्द सुनना मीडिया में अच्छा लगता होगा लेकिन असल वजह ये है कि जब आप किसी के हक के लिए काम करते हैं वही राजनीति है।
बिहार चुनाव के सवाल पर कही ये बातएक सवाल था कि आप 2012 में कई बिजनेस टाइकून को लेकर कश्मीर गए थे और कहा था कि आप कश्मीर में बिजनेस लाना चाहते हैं, बिहार के लिए ऐसा कोई प्लान है आपके पास?
बिहार चुनाव को लेकर इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मैं आज पांच बिजनेस मैन को लेकर बिहार जाऊं तो राज्य सरकार बिजनेस को खत्म कर देगी। 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। उन्होंने बिहार को खत्म कर दिया, बिहार में एजुकेशन सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। एजुकेशन न के बराबर है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में युवा एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन सरकार को कंट्रोल करने वाले पेपर लीक कर देते हैं। अपने लोगों को पेपर दे देते हैं। यूनिवर्सिटीज में RSS के चांसलर बैठा देते हैं जिन्होंने एजुकेशन के बेसिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है। ऐसे भी प्रोफेसर हैं जो फिजिक्स पढ़ा रहे हैं लेकिन उन्हें फिजिक्स ही नहीं मालूम। जो बायोलॉजी पढ़ा रहे हैं उन्हें बायोलॉजी नहीं मालूम। हेल्थकेयर का सिस्टम भी खत्म कर दिया है। बिहार में हेल्थकेयर सिस्टम का प्राइवेटाइजेशन कर दिया है। दिल्ली एम्स में फ्लाईओवर के नीचे बिहार के बहुत से मरीज मिल जाएंगे, जो इलाज के लिए दिल्ली आते हैं, क्योंकि बिहार में उनका ट्रीटमेंट नहीं हो सकता।
You may also like

दिल्ली धमाका: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जताया दुख, धैर्य रखने की अपील

सर! आप तो 2005 से हैं न? सवाल सुनते ही रिपोर्टर पर टूट पड़े बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

₹3000000 काˈ बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा﹒

पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर के फरीदाबाद स्थित घर से विस्फोटक बरामद किया, अब तक सात गिरफ्तार

दिल्ली धमाके पर बोले प्रत्यक्षदर्शी, मदद के लिए आगे आए कई राहगीर




