ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद बुधवार शाम लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया। 11 नवंबर के फैसले के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट (गाजियाबाद) ने गाजियाबाद सत्र न्यायालय को औपचारिक रूप से निर्देश दिया सुरेंद्र कोली को तुरंत रिहा किया जाए।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
You may also like

PAK vs SL: पाकिस्तान की वजह से अपने खिलाड़ियों को धमका रहा श्रीलंका, बम ब्लास्ट के कारण सीरीज का शेड्यूल बदला

नौकर रोज़ स्वादिष्टˈ मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी﹒

निर्मला सीतारमण के नाम पर फर्जी गिरफ्तारी वारंट, साइबर फ्रॉड में फंसी बुजुर्ग महिला, 99 लाख रुपये ठगे

रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग और लोअर बर्थ आवंटन के नियम, अब इन यात्रियों को मिलेगी प्राथमिकता — सोने का समय भी तय –

मर्द रात कोˈ दूध में मिलाकर खाएं ये चीज बढ़ जाएगी शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव﹒




