गुड़गांव: पिछले साल पैरोल जंप करके फरार हुआ गैंगस्टर सुनील सरधनिया अब अमेरिका से भारत लौट आया है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही गुड़गांव पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 39 वर्षीय सुनील सरधनिया का सपना था कि वह भी गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और यूके में बैठे दीपक नंदा जैसे गैंगस्टरों की तरह विदेश से भारत में अपना गैंग ऑपरेट करेगा। इसके लिए उसने दुबई से एक जाली पासपोर्ट तैयार करवाया और मुंबई के रास्ते अमेरिका जाने की कोशिश की। लेकिन यह रास्ता उसके लिए मौत का जाल बन गया।
45 दिनों तक बंधक बनाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरधनिया ने अमेरिका जाने के लिए डंकी रूट से देशों की सीमाएं पार करने का रास्ता चुना। वह पांच लोगों के ग्रुप में था। इस ग्रुप में तीन भारतीय थे, जिनमें दो पंजाब से और एक दिल्ली का शख्स था। यह ग्रुप दक्षिण अमेरिका के देशों से होते हुए अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कोलंबिया में डंकी एजंटों ने इन्हें पकड़ लिया। एजेंटों ने करीब 45 दिन तक उन्हें बंधक बनाए रखा, उनसे पैसे की मांग की, टॉर्चर किया और कई दिनों तक भूखा भी रखा। सरधनिया के पास पैसे खत्म हो गए थे। उसने अपने साथी दीपक नंदा को स्थिति बताई, जिसके बाद दुबई में रहने वाला राव इंदरजीत यादव बीच में आया। राव ने सुनील को छुड़ाने के लिए 7,000 डॉलर एजेंटों को दिए।
गुड़गांव में तीन एफआईआर दर्ज
जब सरधनिया किसी तरह आजाद हुआ, तब तक हालात बदल चुके थे। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार थी और अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई चल रही थी। जो लोग डंकी से आते, वे अपने पासपोर्ट फाड़कर खुद को बेघर बताते ताकि शरण मिल सके, लेकिन अब यह तरीका काम नहीं करता था। मेक्सिको बॉर्डर पार करने में नाकाम सरधनिया ने अंततः वापसी का फैसला किया। सरधनिया ने कोस्टा रिका पहुंचने से पहले कुछ समय निकारागुआ में बिताया। वह नांदल के संपर्क में रहा और वहीं से हरियाणा में अपना गिरोह चलाने में कामयाब रहा। इस साल, नांदल और सरधनिया का नाम अकेले गुड़गांव में तीन एफआईआर में दर्ज किया गया था। इनमें 14 जुलाई को सदर्न पेरिफेरल रोड पर रैपर फाजिलपुरिया की कार पर गोलीबारी, 4 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की सुपारी लेकर हत्या और 18 सितंबर को सेक्टर 45 में रियल एस्टेट कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के कार्यालय पर गोलीबारी शामिल थी।
सामने आया वीडियो
इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर सुनील का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सुनील हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहा है। वो लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसे गलत कामों में न पड़े। क्योंकि वो लोग आपका इस्तेमाल कर आपको छोड़ देंगे।
45 दिनों तक बंधक बनाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरधनिया ने अमेरिका जाने के लिए डंकी रूट से देशों की सीमाएं पार करने का रास्ता चुना। वह पांच लोगों के ग्रुप में था। इस ग्रुप में तीन भारतीय थे, जिनमें दो पंजाब से और एक दिल्ली का शख्स था। यह ग्रुप दक्षिण अमेरिका के देशों से होते हुए अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कोलंबिया में डंकी एजंटों ने इन्हें पकड़ लिया। एजेंटों ने करीब 45 दिन तक उन्हें बंधक बनाए रखा, उनसे पैसे की मांग की, टॉर्चर किया और कई दिनों तक भूखा भी रखा। सरधनिया के पास पैसे खत्म हो गए थे। उसने अपने साथी दीपक नंदा को स्थिति बताई, जिसके बाद दुबई में रहने वाला राव इंदरजीत यादव बीच में आया। राव ने सुनील को छुड़ाने के लिए 7,000 डॉलर एजेंटों को दिए।
गुड़गांव में तीन एफआईआर दर्ज
जब सरधनिया किसी तरह आजाद हुआ, तब तक हालात बदल चुके थे। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार थी और अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई चल रही थी। जो लोग डंकी से आते, वे अपने पासपोर्ट फाड़कर खुद को बेघर बताते ताकि शरण मिल सके, लेकिन अब यह तरीका काम नहीं करता था। मेक्सिको बॉर्डर पार करने में नाकाम सरधनिया ने अंततः वापसी का फैसला किया। सरधनिया ने कोस्टा रिका पहुंचने से पहले कुछ समय निकारागुआ में बिताया। वह नांदल के संपर्क में रहा और वहीं से हरियाणा में अपना गिरोह चलाने में कामयाब रहा। इस साल, नांदल और सरधनिया का नाम अकेले गुड़गांव में तीन एफआईआर में दर्ज किया गया था। इनमें 14 जुलाई को सदर्न पेरिफेरल रोड पर रैपर फाजिलपुरिया की कार पर गोलीबारी, 4 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की सुपारी लेकर हत्या और 18 सितंबर को सेक्टर 45 में रियल एस्टेट कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के कार्यालय पर गोलीबारी शामिल थी।
🚨 #गुरुग्राम_पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) October 26, 2025
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग व रोहित शौकीन की हत्या सहित कई गंभीर वारदातों में वांछित कुख्यात अपराधी सुनील सरधाना को IGI एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
✈️ आरोपी कोस्टा रिका (अमेरिका) से लौटते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा।
🔫 हत्या,… pic.twitter.com/kJnDokOUPL
सामने आया वीडियो
इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर सुनील का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सुनील हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहा है। वो लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसे गलत कामों में न पड़े। क्योंकि वो लोग आपका इस्तेमाल कर आपको छोड़ देंगे।
You may also like

हाथरस: मां के स्तनपान से निकले दूध से 22 दिन की मासूम बच्ची की मौत, डॉक्टर ने बता दी वजह

IND vs AUS Toss Kaun Jita: कौन करेगा पहले बैटिंग, किसके हिस्से में बॉलिंग, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस किसने जीता

भारत और नेपाल के बीच 400 केवी बिजली परियोजनाओं को लेकर समझौता

उपभोक्ता की सेवा बाधित किए बिना अब बदल सकेगा सिम कार्ड का स्वामित्व

Utility News: बिना ब्याज आपको भी मिल सकता हैं 5 लाख तक का लोन, बस करना होगा ये काम




