Next Story
Newszop

अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट

Send Push
Best Countries For Study: आप विदेश में पढ़ने क्यों जाना चाहते हैं? अगर ये सवाल किसी स्टूडेंट से पूछा जाए, तो इस बात की पूरी गारंटी है कि उसका उत्तर पढ़ाई के बाद उसी देश में बसना होगा। यही वजह है कि विदेश में पढ़ने के लिए सिर्फ किसी देश को इस आधार पर नहीं चुना जाता है कि वहां अच्छी पढ़ाई करवाई जाती है, बल्कि स्टूडेंट वहां रोजगार के अवसर भी देखते हैं। स्टूडेंट देखते हैं कि क्या वे पढ़ाई खत्म करने के बाद वहां रुककर नौकरी कर पाएंगे।

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां छात्रों को डिग्री मिलने के बाद पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा दिया जाता है। हालांकि, हर देश अच्छा हो, इस बात की गारंटी नहीं है। जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में भी स्टूडेंट्स को वर्क वीजा मिलता है, लेकिन यहां जॉब के हालात काफी खराब हैं। ऐसे में आइए उन पांच देशों के बारे में जानते हैं, जहां छात्र आसानी से पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा पा सकते हैं। साथ ही साथ उनके लिए इन देशों में जॉब के अवसर भी काफी ज्यादा हैं।
कनाडा image

कनाडा भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए सबसे पॉपुलर स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन में से एक है। कनाडाई यूनिवर्सिटीज अपने को-ऑप प्रोग्राम के लिए जानी जाती हैं, जहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ उनके कोर्स से जुड़ी फील्ड में काम करने का मौका मिलता है। इस दौरान उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं। इसके अलावा कनाडा में डिग्री मिलने के बाद पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) भी दिया जाता है, जो स्टूडेंट्स को तीन साल तक जॉब की इजाजत देता है। (Pexels)



जर्मनी image

इस लिस्ट में दूसरा नाम जर्मनी का है, जो STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) फील्ड की पढ़ाई के लिए बेस्ट देश है। यहां की सरकारी यूनिवर्सिटीज में कोई फीस भी नहीं ली जाती है। इंजीनियरिंग और अप्लाइड साइंस जैसे डिग्री प्रोग्राम में अनिवार्य इंटर्नशिप का भी ऑप्शन दिया जाता है। ये इंटर्नशिप कई बार लॉन्ग-टर्म जॉब ऑफर में भी तब्दील हो जाते हैं। ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को 18 महीने का रेजिडेंस परमिट मिलता है, जिससे वे जॉब ढूंढ पाएं। (Pexels)


नीदरलैंड image

यूरोपियन एजुकेशन के साथ जॉब की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए नीदरलैंड बेस्ट देश है। यहां पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा 'ओरिएंटेशन ईयर' वीजा है, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को डिग्री पूरी करने के बाद काम की तलाश के लिए 12 महीने तक देश में रहने की इजाजत देता है। ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में डच भाषा में पढ़ाई करवाई जाती है, जिससे स्टूडेंट्स कई फील्ड में आसानी से जॉब भी कर पाते हैं। यहां इंटर्नशिप के बाद जॉब मिलने का चांस सबसे ज्यादा होता है। (Pexels)



ऑस्ट्रेलिया image

पढ़ाई के बाद जॉब करने की सोच रहे छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया काफी अच्छा देश है। कई डिग्री प्रोग्रामों में वर्क-इंटीग्रेटेड लर्निंग (WIL) शामिल है, जहां छात्रों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट के जरिए असल दुनिया का एक्सपीरियंस मिलता है। ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट 'टेंपरेरी ग्रेजुएट वीजा' के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर दो से चार साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहने और काम करने की इजाजत देता है। (Pexels)


सिंगापुर image

सिंगापुर भले ही साइज में छोटा देश है, लेकिन यहां जॉब के काफी ज्यादा अवसर हैं। एशिया के सबसे बड़े बिजनेस और टेक्नोलॉजी हब में से एक के रूप में सिंगापुर Google, Grab और DBS जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों का घर है। ये कंपनियां स्थानीय यूनिवर्सिटीज से इंटर्न की भर्ती करती हैं। फिनटेक, लॉजिस्टिक और AI जैसी फील्ड में इंटर्नशिप मिलने के बाद जॉब पाना भी आसान हो जाता है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now