बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के लिम्बई ग्राम में सोमवार सुबह अज्ञात जानवर ने 17 ग्रामीण पर हमला कर दिया। बड़वानी के वन मंडलाधिकारी आशीष बंसोड़ ने बताया कि राजपुर वन परिक्षेत्र के लिम्बई ग्राम में सोमवार सुबह अज्ञात जानवर ने एक के बाद एक 17 ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को राजपुर स्थित अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष घरेलू का उपचार करने के अलावा उन्हें एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल व आईसीयू में भर्ती 70 वर्षीय रायली बाई का जानवर ने जबड़ा ही तोड़ दिया। इसके अलावा संजू और सुनील भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण गर्मी होने की वजह से घर के बाहर सो रहे थे और जानवर ने एक के बाद एक घर में जाकर हमला बोल दिया। हमलावर जानवर ने ग्रामीणों के मुंह, हाथ और छाती आदि पर हमला बोला है। फोटो दिखाने के बाद भी नहीं हुई पहचानबंसोड़ ने बताया कि जिस तरह से हमला किया गया है उसे देखकर लगता है कि जानवर को रेबीज है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को वन्य जीवों के फोटो दिखाकर पहचान के लिए कहा गया, लेकिन वह हमला करने वाले जानवर को नहीं पहचान पाए। क्षेत्र में बंदर और भेड़िया नहीं है और हमले के पैटर्न से लकड़बग्घे होने की भी संभावना कम है। उन्होंने बताया कि यह काम रेबीज प्रभावित कुत्ते का हो सकता है। गांव वालों की दी हिदायतअधिकारी ने बताया कि प्रकरण बनाकर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में पिंजरा स्थापित कर हमलावर जानवर को पकड़ने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। ग्रामीणों को अकेले अथवा रात में बाहर न जाने की हिदायत दी गयी है। उधर जिला अस्पताल के डॉक्टर संतोष परिहार ने बताया कि रायली बाई का नाक और जबड़ा बुरी तरह प्रभावित हुआ है लेकिन उसके शेष अंग अच्छे से कम कर रहे हैं।
You may also like
देशभर में मॉक ड्रिल कराने के पीछे मोदी सरकार की रणनीति क्या है?
मेट गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ ने महाराजा लुक में की एंट्री, पेश किया पंजाबी कल्चर
मई दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में यात्रियों के प्रवेश-निकास में 28.7% की उछाल
भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संपन्न, द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगी नई गति
'जब तक परफॉर्म कर रहे हैं…' गंभीर ने कोहली-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान