44 साल की नेहा ने काली ड्रेस में अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह अपनी कातिलाना अदाएं दिखा गईं, तो उनके तेवर भी कमाल के लगे। यही नहीं अपने बालों का सफेद पैच भी वह स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जो उनका फैशन स्टेटमेंट बना चुका है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nehadhupia)
ब्लैक ब्यूटी लुक में छाईं नेहा

नेहा ने ब्लैक ब्यूटी लुक में जब से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, उन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। सिर से लेकर पैर तक हसीना ने अपने लुक में सबकुछ ब्लैक ही रखा। जिससे उनका ये ऑल ब्लैक लुक फैशन गोल्स दे गया। यही नहीं पार्किंग में अपनी कार के साथ पोज देकर फोटोशूट कराने वाला अंदाज भी शानदार लगा।
किस लेबल की है ड्रेस
नेहा ने जो ड्रेस पहनी है, वो मूनरे लेबल की है। जिसका ऑफ शोल्डर डिजाइन और फिर बॉडी हगिंग ड्रेस की नीचे बैलून स्कर्ट जैसे पैटर्न काफी यूनिक और शानदार लगा। जिसे हसीना ने ग्रेस के साथ कैरी किया। जहां ड्रेस का बॉडी फिट डिजाइन उनके बॉडी टाइप को कॉम्प्लिमेंट कर गया और नेहा का स्टाइलिश लुक कमाल का लगा।
ऐसा है डिजाइन
ड्रेस की डीटेल्स पर ध्यान दें, तो अपर पोर्शन एक बेसिक ड्रेस वाली फील दे रहा है। जिसके नीचे साटन फैब्रिक की प्लीट्स वाली स्कर्ट ऐड की। जिसे बैलून स्टाइल दिया और ड्रेस को ऑफ शोल्डर रखा, जो प्लेन बेसिक ड्रेस में ड्रामा ऐड कर गया। जिसकी एंकल लेंथ हेम और फिट एकदम परफेक्ट लगी।
गोल्डन जूलरी से स्टाइल किया लुक

नेहा ने अपने लुक को स्टाइल करने के लिए गोल्डन जूलरी वियर की। जहां लेयरिंग नेकपीस के अलावा उन्हें कुछ और पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ी। इतने से ही उनके अटायर को क्लासी वाइब मिल गई। इसके अलावा काला चश्मा लगाकर वह टशन दिखा गईं, तो फर वाला ब्लैक बैग भी लुक की ब्यूटी को बढ़ा रहा है।
रेड लिप्स से आई लुक में जान

आखिर में नेहा ने रेड लिप्स से अपने लुक को एन्हांस किया, जो उनके फैशन गेम को एक लेबल अप कर गए। वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक हाई पोनीटेल भी कमाल की लगी। जहां वह अपने बालों में स्टाइल के लिए कराया वाइट पैच भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट करके दिल जीत गईं। ऐसे में नेहा का ऑल ब्लैक लुक हेड टू टो परफेक्ट लगा।
You may also like
रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली पीडब्ल्यूडी बनाएगा स्वतंत्र इंजीनियरिंग कैडर, कैबिनेट से जल्द मिलेगी मंजूरी
झारखंड के जमशेदपुर में फर्जीवाड़ा के जरिए 'मंईयां सम्मान योजना' की राशि लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ जांच शुरू
Wimbledon: कार्लोज अल्काराज की नजरें लगातार तीसरे खिताब पर, सेमीफाइनल में कर दिया खेल
कितने पढ़े-लिखे हैं भारतवंशी जय चौधरी, जो बनें अमेरिका के सबसे अमीर आप्रवासी? नेटवर्थ होश उड़ा देगी
दुष्कर्म प्रयास मामले में भाजपा नेता अनिल जारोली को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अब 16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई